Thane News: परमिट पर ठाणे पुलिस कमिश्नर के फर्जी हस्ताक्षर कर सिक्योरिटी एजेंसी चला रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Maharashtra News: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर एजेंसी का परमिट बनाया था और उस पर पुलिस आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर किए थे.
![Thane News: परमिट पर ठाणे पुलिस कमिश्नर के फर्जी हस्ताक्षर कर सिक्योरिटी एजेंसी चला रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार Maharashtra: Man was running security agency using fake signature of Thane Police Commissioner, police arrested Thane News: परमिट पर ठाणे पुलिस कमिश्नर के फर्जी हस्ताक्षर कर सिक्योरिटी एजेंसी चला रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/3fa8ff929a9327c8ef89c040eb2b907d1661256552279371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thane Crime: ठाणे के पुलिस आयुक्त जय जीत सिंह (Thane Police Commissioner Jai Jeet Singh ) के फर्जी हस्ताक्षर (Fake Signature) करने और सिक्योरिटी एजेंसी ( Security Agency) संचालित करने के लिए फर्जी परमिट बनाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इंस्पेक्टर एस एस निंबालकर (Inspector S S Nimbalkar) ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर हमने कार्रवाई करते हुए रविवार को आजादनगर (Azadnagar) इलाके में आरोपी शिवम लालासाहेब पांडे (Shivam Lalsaheb Pandey) की सिक्योरिटी एंजेंसी पर छापेमारी की. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान शिवम ने पुलिस को एजेंसी चलाने का परमिट और लाइसेंस दिखाया. वह लाइसेंस फर्जी था और वह 27.2.2022 से 26.2.2027 तक वैध था.
ऑनलाइन साइट से बनाया फर्जी परमिट किए फर्जी हस्ताक्षर
जब पुलिस ने एजेंसी मालिक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. उसने पुलिस को बताया कि उसने फर्जी लाइसेंस बनवाया है. आरोपी ने पुलिस को आगे बताया कि उसने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से एक सर्टिफिकेट/परमिट की कॉपी ली थी और तिकड़मबाजी कर उसने उस सर्टिफिकेट पर अपनी एजेंसी का नाम डाल लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने सर्टिफिकेट पर ठाणे पुलिस आयुक्त के जाली हस्ताक्षर कर रखे थे, इसके अलावा अन्य जानकारियां भी फर्जी पाई गई हैं.
आरोपी पर आईपीसी, आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने कहा कि कंपनी का फर्जी तरीके से सर्टिफिकेट बनाकर उसने उसकी कॉपी अपने एक मित्र को भेजी, जिसने उस कॉपी को उसके लिए प्रिंट करवा लिया. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के पास से धोखाधड़ी में प्रयुक्त एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: शख्स ने अपनी पत्नी को चलती ट्रेन के आगे दिया धक्का, हुई मौत, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)