Covid-19 in Maharashtra: महाराष्ट्र में कई VIP नेताओं पर कोरोना का कहर, जानिए कितने मंत्री और विधायक हुए संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर से जमकर कहर बरपा रहा है. यहां आम आदमी ही नहीं कई माननीय भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. बता दें कि कई मंत्री और विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
Covid-19 in Maharashtra : कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है. भारत में भी एक बार फिर कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खासतौर पर महाराष्ट्र राज्य में ये जानलेवा बीमारी अपना कहर सबसे ज्यादा बरपा रही है. यहां आम आदमी ही नहीं फिल्म नगरी के सितारों से लेकर वीआईपी नेताओं को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय 24 वीआईपी नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. चलिए जानते हैं कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल है.
महाराष्ट्र में ये वीआईपी नेता पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव
- के सी पाडवी - मंत्री
- वर्षा गायकवाड - मंत्री
- बालासाहब थोरात - मंत्री
- यशोमती ठाकूर - मंत्री
- प्राजक्त तनपुरे - राज्यमंत्री
- सागर मेघे - विधायक
- धीरज देशमुख - विधायक
- राधाकृष्णविखे पाटिल-MLA
- सुप्रिया सुले - सांसद
- दीपक सावंत - विधायक
- माधुरी मिशाल - विधायक
- चंद्रकांत पाटिल - विधायक
- इंद्रनील नाईक - विधायक
- हर्षवर्धन पाटिल - पूर्व मंत्री
- सदानंद सुले - सुप्रिया सुले के पति
- विपिन शर्मा - ठाणे नगर निगम आयुक्त,
- पंकजा मुंडे - बीजेपी राष्ट्रीय सचिव
- एकनाथ शिंदे - मंत्री
- अरविंद सावंत - सांसद
- विद्या ठाकुर - विधायक
- वरुण सरदेशाई - युवासेना महामंत्री
- अतुल भातखलकर - विधायक
- सुजय विखे पाटिल - सांसद
- निलय नाइक - विधायक
महाराष्ट्र में कोरोना हुआ बेकाबू
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं वहीं 20 लोगों की कोविड-19 से मौत भी हुई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 39 हजार से ज्यादा मरीज होम क्वारंटाइन हैं जबकि 11 हजार से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी बढ़ रहे हैं. यहां ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 653 हो गया है जोकि अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है. वहीं कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर राज्य में सख्त प्रतिबंधों के तहत लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Anil Deshmukh Case: पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर ACP संजय पाटिल का बड़ा खुलासा, कही ये बात
कोरोना का आया एक और खतरनाक वेरिएंट IHU, अब तक 12 लोग हुए हैं संक्रमित