Maratha Protest: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जारांगे से सरकारी प्रतिनिधिमंडल आज करेगा मुलाकात, क्या बनेगी बात?
Maharashtra News: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जारांगे के नेतृत्व में आंतरवाली सराती गांव में भूख हड़ताल की जा रही है. इस बीच एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल अंतरवाली सराती गांव जा रहा है.
Maratha Aarakshan Protest: जिले के अंतरवाली सराती में चल रही भूख हड़ताल को राज्य भर से समर्थन मिल रहा है. ऐसे में मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर राज्य सरकार असमंजस में है. इस बीच सरकार इसका समाधान निकालने की कोशिश कर रही है. हालांकि, मनोज जारांगे इस बात पर अड़े हैं कि जब तक आरक्षण का जीआर नहीं आ जाता, तब तक वे भूख हड़ताल पर रहेंगे. इस बीच, औरंगाबाद में आज (05 सितंबर) को मनोज जारांगे के साथ अनशनकारियों से विस्तृत चर्चा होगी.
जिले के संरक्षक मंत्री संदीपन भूमरे, स्वास्थ्य मंत्री गिरीश महाजन, आवास मंत्री अतुल सावे और उदयनराजे भोसले का प्रतिनिधिमंडल जाएगा. इससे पहले भी एक बार सरकारी प्रतिनिधिमंडल ने गिरीश महाजन को भेजकर मनोज जारांगे से चर्चा की थी. लेकिन यह सफल नहीं हो सका. इसलिए आज दूसरी बार सरकारी प्रतिनिधिमंडल अंतरवाली सराती गांव जा रहा है.
आज भूख हड़ताल का आठवां दिन
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जारांगे के नेतृत्व में आंतरवाली सराती गांव में भूख हड़ताल की जा रही है. आज इस व्रत का आठवां दिन है. इस बीच आरोप लगाया जा रहा है कि दो दिन पहले पुलिस ने धरनास्थल पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर विरोध को कुचलने की कोशिश की. इस घटना का असर पूरे राज्य में फैलते ही सरकार सकते में आ गई है. तो वहीं मनोज जारांगे ने ये ठान लिया है कि वो आज से पानी भी नहीं पियेंगे.
इस बीच इस भूख हड़ताल को पूरे राज्य में काफी समर्थन मिल रहा है. साथ ही जगह-जगह आंदोलन और बंद भी देखने को मिल रहा है. इसलिए सरकार की ओर से जल्द से जल्द इसका समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है. उसी के तहत सरकारी प्रतिनिधिमंडल आज अंतरवाली सराती गांव जाएगा. तो क्या आज कोई समाधान निकलेगा? उन्होने कहा ये देखना अहम होगा.