Maratha Reservation: 'देवेंद्र फडणवीस को अब समझदार हो जाना चाहिए, नहीं तो हम उनकी...', मनोज जरांगे ने दी चेतावनी
Manoj Jarange: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा अभी तक थमा नहीं है. मनोज जरांगे ने जहां एक तरफ सीएम शिंदे पर भरोसा जताया है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है.
Manoj Jarange on Devendra Fadnavis: मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने कहा है कि मराठा समुदाय को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भरोसा है. आज वो लातूर और धाराशिव जिले के दौरे पर हैं. जरांगे ने लातूर में प्रवेश करते ही उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा. जरांगे ने छगन भुजबल पर निशाना साधा है. मनोज जरांगे ने कहा, मराठों को एकनाथ शिंदे साहब पर भरोसा है. जो अधिकारी जानबूझकर रिकॉर्ड ढूंढने की अनुमति नहीं देंगे, उन्हें नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा. कितना भी ढोल बजा लो, आरक्षण मिलेगा. चौराहे पर 50 हजार लोग जुट रहे हैं. जरा सोचिए, इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए.
जरांगे ने देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना
ABP माझा के अनुसार, मनोज जरांगे पाटिल ने कहा, अगर देवेंद्र फडणवीस को अब भी समझ नहीं आई तो मैं सब कुछ खत्म कर दूंगा. उन्हें खुलकर कहना चाहिए कि मैं ये कर रहा हूं. उन्होंने पहले भी महानता दिखाई थी. उन्होंने अब शरारतें करना शुरू कर दिया है. फडणवीस ने अब अपने लोगों को बोलने के लिए कहा है. जो लोग फडणवीस की थाली में खाना खा रहे हैं उन्हें गुस्सा आने लगा है. जरांगे ने यह भी कहा कि कोई कितना भी जातिवाद कर ले, ओबीसी मराठा एकजुट हैं.
मनोज जरांगे का छगन भुजबल पर निशाना
जरांगे ने छगन भुजबल की आलोचना का भी जवाब दिया है. मनोज जरांगे ने छगन भुजबल पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर वह समझदार आदमी होते तो जवाब देते.
लातूर जिले के दौरे पर जरांगे
मनोज जरांगे-पाटिल लातूर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इन दो दिनों में वह समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे. कहीं मीटिंग तो कहीं बैठकें होंगी. बैठक दोपहर में औसा तालुका के किलारी में होगी. इस बैठक के बाद जरांगे पाटिल धाराशिव जिले के दौरे पर रहेंगे. 11 दिसंबर को वे लातूर जिले के मुरुड स्थित कॉलेज परिसर में फिर बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें: Disha Salian Case: दिशा सालियान SIT मामले में आदित्य ठाकरे ने की सरकार की आलोचना, बोले- 'वे जिनसे डरते हैं उन्हें...'