Thane court granted bail to Ketaki Chitale: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Ketaki Chitale) को ठाणे कोर्ट ने आज यानी बुधवार को जमानत दे दी. केतकी चितले को पिछले एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ अपमानजनक कविता पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर मराठी में एक कविता पोस्ट की थी, जिसका श्रेय किसी अन्य व्यक्ति को दिया गया था. कविता में केवल उपनाम पवार और उनकी 80 वर्ष की उम्र का जिक्र किया गया था. कविता में उस बीमारी का भी जिक्र था जिससे एनसीपी नेता शरद पवार पीड़ित हैं.
केतकी के खिलाफ तीन थानों में दर्ज हुई थी FIR
इस आपत्तिजनक पोस्ट पर विरोध होने के बाद पुणे, पिंपरी और ठाणे पुलिस स्टेशनों में चितले के खिलाफ तीन FIR दर्ज की गई थीं, जिसके बाद ठाणे क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 500 (मानहानि), 501 (मानहानिकारक मामला पोस्ट करने) और 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था. अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाली चितले को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया गया था. कलंबोली पुलिस स्टेशन से जब उन्हें पुलिस वैन में ले जाया जा रहा था, उस दौरान उन्हें एनसीपी के कार्यकर्ताओं की भीड़ ने घेर लिया था और उन पर स्याही फेंकने का प्रयास किया था. चितले के साथ हाथापाई भी हुई थी और उनके कपड़ों पर भी स्याही फेंकी गयी थी.
यह भी पढ़ें: