Chhatrapati Sambhaji Nagar Fire: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर बाजार में लगी भीषण आग, 20 दुकानें जलकर राख
Chhatrapati Sambhaji Nagar Fire News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित बाजार में भीषण आग लगने से करीब 20 दुकानें जलकर राख हो गईं. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhaji Nagar) में एक बाजार में आज गुरुवार (20 मार्च) की सुबह आग लगने से करीब 20 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में जनहानि की सूचना नहीं मिली है. अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया कि आजाद चौक इलाके के सेंट्रल नाका स्थित बाजार में सुबह करीब पांच बजे आग लगी. इस इलाके में फर्नीचर की कई दुकानें हैं.
अधिकारी ने बताया कि आग लगने से 15 से 20 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. उन्होंने कहा कि हमें सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली और दमकल के छह वाहनों को मौके पर भेजा गया. बाद में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) और गरवारे इंडस्ट्रीज के कुछ दमकल वाहन भी आग बुझाने में मदद के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है.
#WATCH | Chhatrapati Sambhaji Nagar, Maharashtra: Inspector Dilip says, "Fire broke out in furniture shops. The fire might have started due to a short circuit. The fire has been brought under control. The work of extinguishing the fire is going on..." https://t.co/mdLmCRFD0n pic.twitter.com/qdkha9pofK
— ANI (@ANI) March 20, 2025
शॉर्ट सर्किट से लग सकती है आग
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में लगी आग पर इंस्पेक्टर दिलीप ने अपडेट भी दिया. पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप ने बताया कि फर्नीचर की दुकानों में आग लग गई. आग लगने की असली वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन घटना को देखते हुए अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से लग सकती है. आग पर काबू पाने का काम लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें- आदित्य ठाकरे के खिलाफ दिशा सालियान के पिता ने किया HC का रुख, नितेश राणे बोले- 'ये हत्या...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
