Maharashtra News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhaji Nagar) में एक बाजार में आज गुरुवार (20 मार्च) की सुबह आग लगने से करीब 20 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में जनहानि की सूचना नहीं मिली है. अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया कि आजाद चौक इलाके के सेंट्रल नाका स्थित बाजार में सुबह करीब पांच बजे आग लगी. इस इलाके में फर्नीचर की कई दुकानें हैं.


अधिकारी ने बताया कि आग लगने से 15 से 20 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. उन्होंने कहा कि हमें सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली और दमकल के छह वाहनों को मौके पर भेजा गया. बाद में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) और गरवारे इंडस्ट्रीज के कुछ दमकल वाहन भी आग बुझाने में मदद के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है.







शॉर्ट सर्किट से लग सकती है आग
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में लगी आग पर इंस्पेक्टर दिलीप ने अपडेट भी दिया. पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप ने बताया कि फर्नीचर की दुकानों में आग लग गई. आग लगने की असली वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन घटना को देखते हुए अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से लग सकती है. आग पर काबू पाने का काम लगातार जारी है.


ये भी पढ़ें- आदित्य ठाकरे के खिलाफ दिशा सालियान के पिता ने किया HC का रुख, नितेश राणे बोले- 'ये हत्या...'