महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक दिल को दहला देने वाला भीषण हादसा हो गया. यहां एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई. हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि बार्शी तालुका के शिराला स्थित इकाई में अपराह्न करीब तीन बजे आग लग गई. उन्होंने कहा, ‘‘पटाखा निर्माण इकाई के अंदर विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई.’’


एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सूचना मिलने के बाद दमकल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.’’ बार्शी मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित है. हादसे में अभी तक तीन लोगों के मौत होने की सूचना मिली है. अधिकारी ने कहा, ‘‘पटाखा निर्माण इकाई के अंदर विस्फोट हुआ, जिससे भीषण आग लग गई.’’ 



नासिक के फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा तफरी 


वहीं दूसरी ओर नए साल के पहले दिन एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. घटना नाशिक जिले में इगतपुरी तहसील के मुंडेगांव की है. फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी मच गई. सूचना पाकर घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं 17 लोग घायल हो गए.


हादसे के बाद 8 से 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. यह घटना आज करीब सुबह 11.30 बजे की है. आग जिंदल पॉलीफिल्म नामक फैक्ट्री के केमिकल स्टोरेज डिपार्टमेंट में लगी. 


घायलों से मिले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री


महाराष्ट्र के सीएम  एकनाथ शिंदे ने नासिक हादसे में पीड़ितों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, 17 घायल हो गए. घायलों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी. प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. सरकार द्वारा घटना की जांच कराई जाएगी.


इसे भी पढ़ें:


Maharashtra News: सीएम शिंदे का एलान, बोले- अतिरिक्त बीमारियों को स्वास्थ्य योजना में शामिल करने पर विचार करेगी महाराष्ट्र सरकार