Maharashtra MLC Election: राज ठाकरे का बड़ा दांव, इस फिल्म डायरेक्टर को बनाया उम्मीदवार
Maharashtra MC Election 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद की रिक्त होने जा रही सीटों पर जून में चुनाव कराया जाएगा जिसके लिए राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की है.
Maharashtra News: फिल्म निर्देशक अभिजीत पानसे (Abhijit Panse) विधान परिषद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. राज ठाकरे (Raj Thackeray) की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने उन्हें कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया. महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव (Maharashtra MC Elections) 26 जून को कराया जाएगा. इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व बीजेपी के निरंजन डावखरे कर रहे हैं.
पार्टी महासचिव शिरीष सावंत ने कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र पर होने जा रहे एमएलसी चुनाव के लिए पार्टी सदस्य अभिजीत पानसे की उम्मीदवारी की घोषणा की. मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक, मुंबई शिक्षक और नासिक शिक्षक पर चुनाव जरूरी हो गया है क्योंकि मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है.
बीजेपी ने अभी तक एमएलसी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख जून 7 जून है जबकि मतदान 26 जून को कराया जाएगा जबकि नतीजे 1 जुलाई को घोषित होंगे. महाराष्ट्र विधान परिषद में सदस्यों की संख्या 78 है.
पूर्व मंत्री को उद्धव ने बनाया प्रत्याशी
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-यूबीटी ने शनिवार को एमएलसी अनिल परब और पार्टी पदाधिकारी जेएम अभ्यंकर को क्रमशः मुंबई स्नातक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया. अनिल परब, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार में परिवहन राज्य मंत्री थे. मुंबई शिक्षक, मुंबई स्नातक और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व वर्तमान में जेडीयू के कपिल पाटिल, शिवसेना-यूबीटी के विलास पोटनिस और निर्दलीय एमएलसी किशोर दराडे कर रहे हैं.
विधान परिषद में बीजेपी का दबदबा
विधान परिषद की 78 सीटों में से अविभाजित शिवसेना के 11 सदस्य, अविभाजित एनसीपी के 9, कांग्रेस के 8 और बीजेपी के 22 सदस्य हैं. जेडीयू, किसान और वर्कर्स पार्टी, और राष्ट्रीय समाज पक्ष के भी एक-एक पार्षद हैं जबकि चार निर्दलीय हैं. वहीं, 21 सीटें खाली हैं. खाली सीटों में 12 सदस्य राज्यपाल द्वारा नामित किए जाएंगे और नौ स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के जरिए चुने जाएंगे. यह बता दें कि एनसीपी और शिवसेना के विभाजन के बाद अधिकांश एमएलसी अजित पवार और एकनाथ शिंदे के गुट में चले गए हैं.
ये भी पढ़ें- मालेगांव में AIMIM नेता अब्दुल मलिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दोस्त के साथ बातचीत के दौरान चली गोलियां