Maharashtra: महाराष्ट्र के MBBS छात्रों की मुश्किलें बढ़ी, रिजल्ट घोषित न होने से कर रहे हैं इन परेशानियों का सामना
Maharashtra MUHS Students: महाराष्ट्र के एमबीबीएस छात्रों के रिजल्ट प्रकाशन में हो रही देरी से उन्हें तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानिए डिटेल्स.
Maharashtra University Of Health Sciences MBBS Students Result 2022: महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (Maharashtra University Of Health Sciences) के एमबीबीएस स्टूडेंट्स को फाइनल ईयर के रिजल्ट (Maharashtra University Of Health Sciences MBBS Results 2022) का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट रिलीज होने में हो रही देरी की वजह से उन्हें तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें सबसे अहम है इंटर्नशिप के लिए लेट होना. स्टूडेंट्स का कहना है कि परीक्षाएं खत्म हुए काफी समय हो गया है. अब तक रिजल्ट (MUHS Results 2022) घोषित हो जाने चाहिए थे. रिजल्ट डिक्लेयर (MUHS MBBS Final Year Results 2022) न होने से उन्हें इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने और समय से उसे खत्म करने जैसी बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
पीजी एग्जाम के लिए भी नहीं होंगे पात्र –
इस बारे में छात्रों ने अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए कहा कि इस समय तक नजीते आ जाने चाहिए थे. अगले साल पीजी परीक्षा के लिए एंट्रेंस एग्जाम जल्दी ही आयोजित कराए जाएंगे. और उन स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप ही नहीं पूरी हुई होगी इसलिए वे मई-जून के पहले पीजी एंट्रेंस का फॉर्म भरने के लिए पात्र ही नहीं होंगे.
एक से जुड़ी दूसरी समस्या -
इस प्रकार रिजल्ट लेट होने से सीरीज में समस्याएं हो सकती हैं. सबसे पहले तो बिना रिजल्ट की घोषणा के छात्र कहीं इंटर्नशिप के लिए अप्लाई नहीं कर सकते. इसके बाद या तो वे पीजी एंट्रेंस के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे या उनके पास तैयारी का बहुत कम समय होगा क्योंकि उनकी इंटर्नशिप चल रही होगी.
इस साल भी कई छात्रों ने हाल ही में इंटर्नशिप पूरी की है और नीट पीजी परीक्षा 19 मई को है. इन छात्रों को तैयारी के लिए कम समय मिल पाया है. इससे ये डर भी है कि इंटर्न नहीं होंगे तो अस्पतालों का काम-काज भी प्रभावित होगा.
यह भी पढ़ें: