Maharashtra News: महाराष्ट्र में जल्द हो सकता है निगमों का बंटवारा, शिंदे-फडणवीस सरकार के प्रमुख नेताओं की हुई बैठक
Mumbai News: महाराष्ट्र का कौन सा निगम कौन संभालेगा इसको लेकर तो फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है, लेकिन विभागों के बंटवारे की तरह ही निगमों का बंटवारा भी गठबंधन सरकार के लिए आसान नहीं होगा.
![Maharashtra News: महाराष्ट्र में जल्द हो सकता है निगमों का बंटवारा, शिंदे-फडणवीस सरकार के प्रमुख नेताओं की हुई बैठक Maharashtra meeting continues between government leaders regarding the division of corporations Maharashtra News: महाराष्ट्र में जल्द हो सकता है निगमों का बंटवारा, शिंदे-फडणवीस सरकार के प्रमुख नेताओं की हुई बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/1d2bf027187f0346f8e08487ba1c15a71667294051458371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र में मौजूद निगम और कॉर्पोरेशन के बंटवारे को लेकर एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार के प्रमुख नेताओं में बैठक हुई. महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि निगम और दूसरे सरकारी पदों का बंटवारा किस अनुपात में हो इसको लेकर दोनों पार्टी के नेताओं की बैठक हुई. महाराष्ट्र में जल्द ही निगमों का बंटवारा होगा.
आसान नहीं होगा निगमों का बंटवारा
सामंत ने आगे कहा कि निगमों के बंटवारे का अधिरा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को सौंपा गया है. बंटवारे का फॉर्म्युला भी सीएम और डिप्टी सीएम ही तय करेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 120 निगम हैं, बंटवारे के बाद आधे-आधे निगमों पर बीजेपी और शिंदे गुट का राज हो जाएगा. महाराष्ट्र का कौन सा निगम कौन संभालेगा इसको लेकर तो फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है, लेकिन विभागों के बंटवारे को लेकर जिस तरह से दोनों गुटों में तनातनी देखने को मिली थी उससे लगता नहीं कि निगमों का बंटवारा इतना आसान होगा.
विभागों के बंटवारे को लेकर हुई थी खींचातान
महाराष्ट्र में हुए तख्तापलट के बाद लंबे समय तक कैबिनेट का विस्तार अधर में लटका रहा और जब कैबिनेट का विस्तार हुआ गठबंधन की दोनों पार्टियों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर तनातनी हो गई. दोनों ही पार्टियां महत्वपूर्ण विभागों को अपने पास रखने की जिद करती नजर आईं. विभागों के बंटवारे के बाद माना गया कि महत्वपूर्ण विभाग बीजेपी ने अपने पास रख लिये हैं. जिस तरह से महत्वपूण विभाग बीजेपी ने अपने पास रखे उससे जनता में यही संदेश गया कि शिवसेना का मुख्यमंत्री होते हुए भी असली ताकत बीजेपी के पास है. खैर जो भी हो अब देखना ये है कि निगमों का बंटवारा आसानी से हो जाता है या इसमें भी दोनों पक्षों के बीच तकरार देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)