(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Earthquake: पालघर में भूकंप के हल्के झटके, जान माल का नुकसान नहीं
Earthquake In Palghar: महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, हालांकि इससे किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले (Palghar) के दहानु तालुका में हल्का भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 3.0 मापी गई. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जिला कलेक्ट्रेट के एक अधिकारी ने बताया कि दहानू से पूर्व की ओर 13 किलोमीटर की दूरी पर सोमवार दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं
उन्होंने कहा, भूकंप के दौरान किसी व्यक्ति के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है, पालघर का दहानू क्षेत्र नवंबर 2018 से कईं बार इस तरह के झटके महसूस कर चुका है, जिनमें से अधिकतर डुंडलवाड़ी गांव के आसपास केंद्रित रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर मंगलवार को मध्य प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 8:43 बजे डिंडोरी में 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. जिसका हाइपो सेंटर 10 किलोमीटर की गहराई पर था. इस घटना से डिंडोरी के अलावा जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिले भी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि यदि भूकंप की तीव्रता 5 से अधिक दर्ज की जाती है तो बड़ा खतरा पैदा हो सकता है.
डिंडोरी में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया, जो कि खतरे के मुहाने से वापस लौट गया. खास बात यह रही कि यह भूकंप 5 सेकंड के भीतर ही थम गया यदि 4 से 5 तीव्रता वाला भूकंप 15 सेकंड तक लगातार आता है तो नुकसान की संभावना बन जाती है. ऐसी स्थिति में कच्चे मकान और कमजोर दीवार गिरने की आशंका रहती है. मंगलवार को आए भूकंप में फिलहाल नुकसान का कोई मामला सामने नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें: