Nasik: आदित्य ठाकरे ने नासिक के इस गांव में किया लोहे के पुल का उद्घाटन, जान पर खेलकर नाला पार करते थे गांववाले
आदित्य ठाकरे ने न सिर्फ पुल का उद्घाटन किया बल्कि वहां के लोगों से बात भी की और उन्हें अन्य कई सुविधाएं देने के लिए आश्वस्त भी किया.
Nasik News: महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने आज नासिक के शेंद्रीपाड़ा में एक पुल का उद्घाटन किया. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने न सिर्फ लोहे के पुल का उद्घाटन किया बल्कि वहां के लोगों से बात भी की और उन्हें अन्य कई सुविधाएं देने के लिए आश्वस्त भी किया.
इस दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा, ''मैंने इस जगह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी थी. तस्वीरें देखने के बाद मैंने संबंधित अधिकारियों को इस समस्या का निदान करने के लिए कहा. हमने अभी यहां एक ब्रिज का निर्माण किया है. आने वाली तीन महीनों में हम यहां नल के द्वारा पानी की सुविधा भी मुहैया करवाएंगे. हमरा पूरा ध्यान समस्याओं को सुलझाने की ओर है.''
I saw the photo of this place on social media & directed the authorities to solve the problem. We've built a bridge here & within the next 3 months, we'll provide tap water to every household here. Our focus is to solve people's problems: Maharashtra Minister Aaditya Thackeray pic.twitter.com/qsfg2uFMHQ
— ANI (@ANI) January 28, 2022
इस दौरान आदित्य ठाकरे ने यहां पर गांव में नल जल परियोजना का भी उद्घाटन किया और गांववासियों को आने वाले तीन महिनों में नल के द्वारा जल उपलब्ध करवाने का वादा भी किया. यहां आपको बता दें कि नासिक में यह एक आदिवासी इलाका है. जहां पर महिलाएं पानी लाने के लिए अपनी जान को खतरे में डालकर पहाड़ पार किया करती थीं. गांव में पुल न होने के कारण गांव वाले लकड़ी से कच्चा पुल बनाकर उस पर से चल कर पानी भरने जाते थे.
Maharashtra Minister Aaditya Thackeray today inaugurated a bridge in Shendripada, a remote tribal village in Nashik, where people used a makeshift bamboo bridge risking their lives. pic.twitter.com/oOF1oFV0H1
— ANI (@ANI) January 28, 2022
यह भी पढ़ें
Maharashtra Covid update: 24 घंटे में कोरोना के 25425 नए मामले, 42 की मौत और 36708 हुए डिस्चार्ज