Kurla Building Collapse News: मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार देर रात 4 मंजिला एक आवासीय इमारत ढह गई और इस इमारत के ढहने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कुर्ला भवन ढहने की साइट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां कल रात भी आया था और बचाव अभियान जारी है. यहां से 2-3 लोग जिंदा निकले हैं, शायद और भी लोग निकल सकते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि मलबे से सभी सुरक्षित निकलें. उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई तो होगी लेकिन फिलहाल पहली प्राथमिकता रेस्क्यू ऑपरेशन है.
आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस बिल्डिंग को नोटिस दिया गया था उसमें कुछ लोग रहते थे और आज वह इमारत ढह गई. इस घटना के बाद रिलीफ ऑपरेशन अब भी जारी है और कुछ लोग जिंदा मिले हैं. हालांकि इस हादसे में कई लोगों की मृत्यु हुई है और हम उम्मीद करते है जो लोग अब भी वहां फसे हुए हैं वह सुरक्षित हों. आदित्य ठाकरे ने कहा कि साल 2016 में इस इमारत को C1 की श्रेणी दी गई थी लेकिन उसके बाद यह इमारत C2 के कैटेगरी में आ गई. अब में सभी मुंबईकरों से अनुरोध करता हूं के अगर आपके जर्जर इमारत को नोटिस दिया जाता है तो तुरंत वहां से शिफ्ट हो जाएं.
आसपास की C1 कैटगिरी की इमारतों को गिराया जाएगा
आदित्य ठाकरे ने कहा कि प्रशासन की बात मानें और उसमें उसका सहयोग करें. इस घटना के बाद जो लोग घायल हुए हैं उनकी ट्रीटमेंट होगी, अभी इस पर पहला एक्शन यह होगा कि आसपास की इमारत को गिराया जाएगा जो C1 के कैटेगरी में आती हैं. इसके साथ ही शिवसेना नेता ने कहा कि नोटिस काफी जगह दिया है और यह ब्लेम गेम का समय नहीं है. इसके साथ हीॉउद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने घटनास्थल का दौरा किया था. बता दें कि इस बिल्डिंग का निर्माण राजस्व विभाग की जमीन पर किया गया है और उपनगरीय कलेक्टर निधि चौधरी ने भी घटनास्थल का दौरा किया है.
Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे का दावा- 50 विधायक हमारे साथ, जल्द आ सकते हैं मुंबई