Maharashtra News: महाराष्ट्र में 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, मंत्री अब्दुल सत्तार के आवास पर पथराव करने का मामला
प्रदेश के कृषि मंत्री सत्तार ने सोमवार को सुले के खिलाफ अपने कथित आपत्तिजनक बयानों से विवाद खड़ा कर दिया जिसके बाद राकांपा कार्यकर्ताओं ने कई शहरों में प्रदर्शन किये.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ कथित रूप से बयान देने पर महाराष्ट्र के मंत्री अब्दुल सत्तार के घर पर पथराव करने और नारेबाजी करने के मामले में 22 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात बेगमपुरा थाने में 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिनमें से 17 की पहचान कर ली गयी है.
प्रदेश के कृषि मंत्री सत्तार ने सोमवार को सुले के खिलाफ अपने कथित आपत्तिजनक बयानों से विवाद खड़ा कर दिया जिसके बाद राकांपा कार्यकर्ताओं ने कई शहरों में प्रदर्शन किये. अधिकारियों के अनुसार औरंगाबाद और मुंबई में सत्तार के आवास पर पथराव किया गया, वहीं उनके गृह नगर सिल्लोड एवं पुणे, ठाणे, औरंगाबाद, जालना, नागपुर तथा पंढरपुर में उनके खिलाफ प्रदर्शन किये गये. अधिकारी के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 143 (गैरकानूनी तरीके से जमा होना), 147 (दंगा भड़काना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
राकांपा के जिलाध्यक्ष कैलाश पाटिल, पार्टी नेता शेख कय्यूम, नीलेश राउत, मयूर सोनावणे, अनुराग पाटिल समेत अन्य के नाम दर्ज किये गये हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार के एक बयान के बाद सियासी हलचल तेज़ हो गई है. अब्दुल सत्तार के एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के कृषि मंत्री सत्तार के आवास के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया. गुस्साए एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर पथराव भी किया.
बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. एनसीपी ने उनको बर्खास्त करने की मांग की है. पार्टी की तरफ से पुलिस को पेन ड्राइव भी दी गई है. उस पेन ड्राइव में वो वीडियो है जहां सत्तार, सुले के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: