Ashok Chavan Corona Positive: महाराष्ट्र कांग्रेस के चीफ व महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. अशोक चव्हाण ने स्वयं में सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. इतना ही नहीं उन्होंने जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को क्वारंटाइन या फिर टेस्ट करवाने की भी रिक्वस्ट की.


कोरोना लगातार देशभर में अपने पैर पसार रहा है. इससे पहले आज विदेश मंत्री एस जयशंकर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने भी इस बात की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि वह डॉक्टर्स के संपर्क में हैं और फिलहाल ठीक हैं.






बता दें कि इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. हालांकि उन्होंने बताया था कि उनमें कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दिया. 


महाराष्ट्र में आ रहे हैं 30 हजार से ज्यादा केस


महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर फिलहाल थमी नहीं है. राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए. साथ ही 79 मरीजों की मौत हो गई है. विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में राज्य में वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.


बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 76,05,181 हो गए हैं. राज्य में अब तक कोविड-19 से 1,42,316 मरीजों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन से संक्रमण के 2,858 मामले सामने आए हैं जिनमें से 1,534 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी भी 2,98,733 मरीज ऐसे हैं जिसका उपचार जारी है. 


यह भी पढ़ें


Palghar: चिंचनी बीच पर मौजूद फूड स्टॉल में घुसी तेज रफ्तार कार, एक की मौत पांच घायल 


Mumbai Corona News: कोरोना की तीसरी लहर हो रही बेअसर! मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 4.3% पहुंचा


Mumbai: मुंबईवासियों को सरकार का तोहफा, जल्द मिलेगी 900 AC डबल डेकर बसों की सौगात