Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अनिल परब को ED ने किया तलब, मनी लॉन्ड्रिंग मामले पेश होने को कहा
Anil Parab ED Notice: शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल परब को प्रवर्तन निदेशालय ने आज पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक रिपोर्ट दर्ज है.
![Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अनिल परब को ED ने किया तलब, मनी लॉन्ड्रिंग मामले पेश होने को कहा maharashtra minister and shivsena leader anil parab enforcement directorate notice Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अनिल परब को ED ने किया तलब, मनी लॉन्ड्रिंग मामले पेश होने को कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/bec46e7664ae2b929d4249450246c761_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ED Summons Maharashtra Minister Anil Parab: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना नेता और परिवहन मंत्री अनिल परब (Anil Parab) को पूछताछ के लिए तलब किया है. केंद्रीय एजेंसी ने हाल ही में दापोली के तटीय हिल स्टेशन पर एक रिसॉर्ट से संबंधित एक प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट दर्ज की. इसके बाद, 26 मई को, ईडी ने मुंबई, पुणे और रत्नागिरी में परब और उसके करीबी लोगों की सात संपत्तियों पर छापे मारे. 8 मार्च को, आयकर विभाग ने मुंबई, पुणे, रत्नागिरी और सांगली में 26 परिसरों की तलाशी ली थी, जो एक उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, बजरंग खरमाटे से जुड़े थे, जिसे परब के करीब के रूप में जाना जाता था और मुंबई के एक केबल ऑपरेटर सदानंद कदम से जुड़े थे. तलाशी के दौरान, जांचकर्ताओं को 2017 में दापोली में परब द्वारा जमीन की खरीद से संबंधित अनियमितताओं का पता चला है.
इस तरह से हेरा-फेरी के आरोप
इनकम टैक्स विभाग ने कहा था कि परब ने 2019 में भूमि पंजीकृत की थी, जबकि 2017 और 2020 के बीच भूखंड पर रिसॉर्ट विकसित किया गया था. अधिकारियों के अनुसार, रिसॉर्ट को विकसित करने पर 6 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जिसे 2020 में कदम को सिर्फ 1.1 करोड़ रुपये में बेच दिया गया था. ईडी ने आरोप लगाया है कि कदम या परब द्वारा रिसॉर्ट के निर्माण की लागत का कोई हिसाब नहीं दिया गया था.
बीजेपी नेता ने भी की शिकायत
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने भी पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को कई शिकायतें की हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि परब का दापोली रिसॉर्ट कई तटीय विनियमन क्षेत्र नियमों का उल्लंघन करता है. एजेंसी इससे पहले शिवसेना नेताओं सदानंद कदम और संजय कदम से मामले के सिलसिले में पूछताछ कर चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)