Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में कराए गए भर्ती
Maharashtra News: महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें कल शाम दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल ले जाया गया.

Mumbai News: महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) को मंगलवार को ‘‘स्ट्रोक’’ आने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया, ‘‘उन्होंने दिन में अपना काम दिनचर्या के अनुसार किया. शाम को जब वह यहां अपने निजी आवास पर थे, तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई और फिर उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया.’’ सूत्रों ने कहा कि मुंडे की अब तक की जांच रिपोर्ट सामान्य रही है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मुंडे से अस्पताल में मुलाकात की.
गोपीनाथ मुंडे के भतीजे हैं धनंजय
महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे दिवंगत दिग्गज नेता गोपीनाथ मुंडे के भतीजे हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत बीजेपी के युवा ईकाई भारतीय जलता युवा मोर्चा से जुड़कर की थी. उन्होंने साल 2012 में बीजेपी छोड़ दी और एनसीपी से जुड़ गए. वहीं 2014 में उन्हें विधानपरिषद का सदस्य बनया गया. उसी साल वह विधानसभा चुनाव में अपनी चचेरी बहन गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंड से चुनाव हार गए. पर उन्होंने 2019 में बीड की परहली सीट पर वापसी करते हुए पंकजा मुंडे को हरा दिया और चुनाव जीत गए.
MVA सरकार में है कैबिनेट मंत्री
चुनाव में जीत के बाद उन्हें महाराष्ट्र की महाविकास गठबंधन सरकार में कैबिनेट दर्जे का मंत्री बनाया गया. फिलहाल धनंजय मुंडे महाराष्ट्र सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री है. एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे इस पद पर 24 दिसंबर 2019 से विराजमान है. इससे पहले वह महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra News: सामने अचानक ट्रेन आने से पटरी पर लेट गया साधु, 10 डिब्बे ऊपर से गुजर गए, फिर..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

