Dharmaraobaba Atram Claim: महाराष्ट्र के मंत्री धर्मरावबाबा अत्राम ने शुक्रवार को दावा किया कि अजित पवार जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री की शक्ति के कारण हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार गुट की ताकत बढ़ गई है. मैं काफी समय से कह रहा हूं कि अजित पवार मुख्यमंत्री बनेंगे. यह बहुत जल्द होगा, राज्य के खाद्य और औषधि प्रशासन मंत्री ने ये बात कही है.


क्या बोले अहेरी के विधायक?
गढ़चिरौली के अहेरी से विधायक ने कहा कि पवार को डेंगू हो गया है, अन्यथा उनके नेतृत्व वाला एनसीपी गुट ग्राम पंचायत चुनावों में अधिक सीटें जीतता, जो 5 नवंबर को हुए थे और परिणाम अगले दिन घोषित किए गए थे. अजित पवार और अत्राम समेत एनसीपी के आठ विधायक 2 जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए थे.


NCP में विभाजन के बाद शरद पवार ने भी कही थी ये बात
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी में विभाजन के बाद पहली बार अपने भतीजे पर सीधा हमला करते हुए कहा था कि अजित पवार कभी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. कुछ दिन पहले शरद पवार ने अकोला में एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले की अजित पर टिप्पणी पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि, “यह एक सपना है. यह कुछ ऐसा है जो कभी नहीं होने वाला है.”


बता दें, एनसीपी के दो गुटों में बंटने के बाद शरद पवार और अजित पवार आमने-सामने आ चुके हैं. एनसीपी किसकी है, पार्टी सिंबल पर किसका हक है इसको लेकर ECI में पहले से सुनवाई चल रही है, जहां से फैसला आना अभी बाकी है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में फिर सियासी अटकलों का दौर, 'कठिनाइयों को भूलकर...', भतीजे से मिलने के बाद क्या बोले शरद पवार?