Maharashtra: 'किसानों की मदद की हर मुमकिन कोशिश कर रही सरकार', खराब हुई फसलों पर बोले मंत्री गिरीश महाजन
Maharashtra News: गिरीश महाजन ने कहा कि बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के लिए सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के जो नियम है उसको भी बदल कर किसानों को मदद करने की तैयारी कर रही है.
Mumbai News: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन (Girish Mahajan) ने कहा कि बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए शिंदे सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. गिरीश महाजन ने नांदेड़ में आंधी और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का निरीक्षण किया. इस दौरान गिरीश महाजन ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के जो नियम है उसको भी बदल कर किसानों को मदद करने की तैयारी कर रही है. दरअसल, एनडीआरएफ के नियम के मुताबिक दो एकड़ फसल को हुए नुकसान की भरपाई दी जाती है, लेकिन सरकार ने इस शर्त को बदल तीन एकड़ तक कर दिया है.
दरअसल, मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए आश्वासन दिया कि हमारी सरकार किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देगी. नांदेड़ में पिछले तीन दिनों से चली आ रही बेमौसम बारिश के साथ-साथ तूफानी हवाओं ने केले के बागानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. लगभग 20,000 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं, ज्वार, चना सहित रबी सीजन की फसलों को नुकसान पहुंचा है. नांदेड़ में सबसे ज्यादा नुकसान केले के बागों को हुआ है. इस ओलावृष्टि से मुदखेड़ और अर्धपुर तालुका के हजारों किसान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
वहीं गिरीश महाजन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान की भी निंदा की है. उन्होंने कहा कि वीर सावरकर से राहुल गांधी की तुलना करना ठीक नहीं है. दिल्ली पुलिस रविवार (19 मार्च) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से उनकी 'महिलाओं के यौन उत्पीड़न' पर की गई टिप्पणी के बारे में जानकारी लेने उनके आवास पर गई थी. पुलिस से मुलाकात के बाद राहुल गांधी अपने आवास से खुद कार ड्राइव करते हुए निकले थे. उनकी कार चलाते हुए कि फोटो ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा था, "सावरकर समझा क्या, नाम- राहुल गांधी है."