Maharashtra: समन का पालन नहीं करने पर ईडी की ओर से आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा का बयान आया है. उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल अच्छी तरह जानते हैं कि उन्होंने क्या गलतियां की हैं, उनके करीबी लंबे समय से जेल में हैं और उन्हें जमानत नहीं मिल रही है. जांच से पता चला है कि इसमें उनका भी हाथ है. अब उन्हें ईडी के सामने पेश होना होगा या लोग जो सच समझें, वह भी इस (घोटाले) में शामिल हैं.
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शराब नीति मामले में ईडी कई समन जारी कर चुकी है. लेकिन, वे पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हुए है. समन की अनुपालना करने पर ईडी ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ईडी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है. मामले को लेकर सुनवाई 7 फरवरी को होनी है. ईडी की तरफ से कोर्ट को कहा गया है कि सीएम केजरीवाल की तरफ से पीएमएलए की धारा 50 के तहत जारी समन का अनुपालन नहीं किया गया है.
आईपीसी की धारा 174 के तहत शिकायत दर्ज
सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लोकसेवक के आदेश का पालन न करने पर आईपीसी की धारा 174 के तहत शिकायत दर्ज की गई है. कोर्ट को ईडी की तरफ से कहा गया है कि धारा 50 के तहत पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष केजरीवाल की मौजूदगी जरूरी है.
पांच बार समन भेज चुका है ईडी
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय अब तक 5 बार समन जारी कर चुका है. इन सबके बावजूद भी केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. वहीं सीएम केजरीवाल ईडी के समन को गैरकानूनी बताते हुए पेश होने से इनकार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ganpat Gaikwad Firing: 14 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजे गए BJP विधायक, शिंदे गुट के नेता को मारी थी गोली