Nawab Malik: मुंबई की एक विशेष अदालत ने मंत्री नवाब मलिक को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहायकों की गतिविधियां से जुड़े धन शोधन के मामले में सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने दक्षिण मुंबई स्थित अपने कार्यालय में करीब पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद 23 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था.

 

अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद नवाब मलिक को आर्थर रोड जेल में ले जाया गया है. जहां फिलहाल वो 21 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में रहेंगे. आर्थर रोड जेल पहुंचे नवाब मलिक की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. इस दौरान भी नवाब मलिक का अंदाज कुछ वैसा ही नजर आया जैसा कि गिरफ्तारी के दिन दिखा था. जेल पहुंचे नवाब मलिक मुस्कुराते हुए गाड़ी से बाहर आए . 






राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता को सोमवार को ईडी की उनकी हिरासत खत्म होने पर विशेष न्यायाधीश आर एन रोकड़े के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया क्योंकि जांच एजेंसी ने उनकी और रिमांड नहीं मांगी थी.


नवाब मलिक पर लगे हैं गंभीर आरोप


ईडी ने नवाब मलिक को कई गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार किया है. ईडी का आरोप है कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के सहयोगियों- हसीना पारकर (Haseena parkar), सलीम पटेल (Saleem Patel) और सरदार खान (Sardar Khan) के साथ मिलकर मुंबई के कुर्ला में मुनीरा प्लंबर की पैतृक संपत्ति को हड़पने के लिए एक आपराधिक साजिश रची.


इस पैतृक संपत्ति की कीमत लगभग 300 करोड़ रुपये है. ईडी ने दावा किया था कि मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए इस अपराध अंजाम दिया गया. ईडी ने यह मामला दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ हाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है. NIA ने UAPA की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी. महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री का बयान PMLA के तहत दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें


Disha Salian Defamation Case: दिशा मामले में पुलिस के सामने बेटे के साथ पेश हुए नारायण राणे, 9 घंटे चली पूछताछ


Mumbai News: नितेश राणे के बयान पर भड़कीं मेयर किशोर पेडनेकर, कहा- 24 घंटे के लिए ED-CBI हटाओ तो हम...


Sheena Bora Murder Case: इंद्राणी मुखर्जी का आरोप, कहा- ‘शीना जिंदा है’ इसकी जांच नहीं करना चाहती CBI