Nawab Malik in ED's Custody: एनसीपी नेता नवाब मलिक की बहन गुरुवार को उनसे मिलने मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर पहुंची. नवाब मलिक से मिलने पहुंची उनकी बहन डॉ. सईदा खान को पहले तो गेट पर ही काफी देर तक रोके रखा, उसके बाद उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी गई. लेकिन ईडी ने नवाब मलिक को उनकी बहन से मिलने नहीं दिया. ईडी के दफ्तर से लौटी नवाब मलिक की बहन डॉ. सईदा खान ने कहा कि उन्हें नवाब मलिक से मिलने नहीं दिया गया क्योंकि ईडी उनके बयान दर्ज कर रही थी. 


इसे लेकर सईदा खान ने बताया, ''उन्होंने मुझे इमारत में जाने दिया लेकिन मुझे उनसे मिलने नहीं दिया गया क्योंकि उनका बयान दर्ज किया जा रहा था. हम लिफ्ट में मिले, उन्होंने मुझसे कहा कि यह सच्चाई की लड़ाई है, हमें एकजुट होना है और लोग हमारे साथ हैं.'' सईदा खान ने कहा कि सत्ता का गलत उपयोग कर उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है. 


उन्होंने कहा, ''ईडी ने सत्ता का दुरुपयोग कर उन्हें छीन लिया. प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. मुझे लगता है कि बीजेपी सरकार (केंद्र में) विपक्ष से परेशान है. यह बदले की भावना से किया गया है. मैं आज उनसे मिलने गई थी क्योंकि मैं उनका पारिवारिक चिकित्सक हूं.''






3 मार्च तक रिमांड पर हैं नवाब मलिक


अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundreing) के मामले में गिरफ्तार किए गए एनसीपी नेता को 3 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड में भेज दिया है. दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को हिरासत में लिए गए नवाब मलिक पर  PMLA की विशेष अदालत ने रात 9 बजे के करीब फैसला सुनाया. सूत्रों के अनुसार नवाब मलिक की हिरासत मिलने के बाद ईडी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है. 


यह भी पढ़ें


Nawab Malik Property: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे नवाब मलिक के पास है कितनी संपत्ति, यहां जानें


Nawab Malik Arrested: नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद CM ममता बनर्जी ने शरद पवार से फोन पर की बात, दिया अपना समर्थन  


Nawab Malik Arrested: नवाब मलिक को अदालत में देख रो पड़ी थी बेटी नीलोफर, कहा- 'कुछ महानायकों को पिता कहते हैं'