महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे का विवादित बयान, 'केरल मिनी पाकिस्तान है, इसलिए राहुल गांधी...'
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने एक कार्यक्रम में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो मुस्लिमों की वजह से वयनाड से चुनाव जीत पाते हैं.
Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मंत्री नितेश राणे का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि केरल मिनी पाकिस्तान है, इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी जीतकर आते हैं, सांसद बनने के लिए ऐसे ही लोग उनको वोट देते हैं. नितेश राणे ने रविवार को पुणे में एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान यह बात कही.
नितेश राणे लोगों को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि केरल में सिर्फ उग्रवादी ही प्रियंका गांधी को वोट देते हैं. उनके इस भाषण से पहले महाराष्ट्र पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि इस बात का ख्याल रखें कि मंत्री नितेश राणे भड़काव भाषण न दें.
2 नवंबर को दिया था भड़काऊ बयान
उन्होंने 2 नवंबर 2024 को मीडिया कर्मियों की ओर से यह पूछे जाने पर कि आपको मुस्लिमों से क्या दिक्कत है? इसके जवाब में कहा था, "देश में 90 प्रतिशत हिंदू रहते हैं. हिंदुओं के हितों की चिंता करना कोई अपराध नहीं हो सकता. इसके आगे उन्होंने ये भी कहा था कि देश में बांग्लादेशी हिंदुओं के त्योहारों पर पत्थरबाजी करते हैं. यदि इसके खिलाफ आवाज उठाने पर मुकदमा दर्ज होता है तो, मैं उसका सामना करने के लिए तैयार हूं.''
सितंबर 2024 में भी उन्होंने संगोली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सिर्फ 24 घंटे के लिए पुलिस को छुट्टी दे दी जाए, तो वह अपनी ताकत दिखा देंगे. इससे पहले भी वह कह चुके हैं कि लोगों को मस्जिद में घुस कर मारेंगे. उनके इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी सहित कई मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई थी.
कौन हैं नितेश राणे?
नितेश नारायण राणे महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वह कंकावली विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे गैर-सरकारी संगठन स्वाभिमान संगठन के प्रमुख भी हैं. हेट स्पीच देने के मामले में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'छगन भुजबल को मंत्री न बनाना NCP का आंतरिक मामला', मंत्री भरत गोगावले का दावा