Maharashtra News: वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक और मंत्री नितेश राणे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'राहुल गांधी की वीर सावरकर को लेकर जो सोच है, उस पर मुझसे पूछने से पहले उनके करीबी उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी को पूछना चाहिए. उनसे पूछना चाहिए कि राहुल गांधी जो कह रहे हैं क्या उन्हें मान्य है.'
नितेश राणे ने कहा, ''उद्धव ठाकरे अभी भी महा विकास अघाड़ी में हैं और बड़ी-बड़ी हिंदुत्ववादी बात करने लगे हैं. सावरकर के बारे में राहुल गांधी जो रोज-रोज बात करते हैं, उसके बारे में पहले उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी को जवाब देना चाहिए."
धर्मांतरण विरोधी कानून कब लाएगी महायुति?
वहीं, धर्मांतण विरोधी कानून को लेकर नितेश राणे ने कहा, ''हमने हमारे मैनिफेस्टों में ही लिखा है. धर्मांतरण विरोधी कानून जो सब राज्यों में है, वैसे ही कानून महाराष्ट्र में लाना है. उसके बारे में हम काम करेंगे.''
राहुल गांधी के इस बयान पर बिफरी बीजेपी
संसद में शिवसेना नेता ने इंदिरा गांधी की चिट्ठी का जिक्र किया था. इसके बाद राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ''मैंने इस पर इंदिरा गांधी से बात की थी. उन्होंने मुझे बताया था कि सावरकर ने अंग्रेजों से समझौता किया था. एक पत्र लिखा और अंग्रेजों से माफी मांगी.'' राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना दोनों बिफरी हुई है.
वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने भी राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई है. रंजीत सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी ने जो दस्तावेज पढ़ा, उसका स्रोत क्या है. उनकी बातों में कोई सच्चाई नहीं है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'ढाई साल के लिए क्यों सिर्फ एक साल के लिए मंत्री रखो', विजय वडेट्टीवार का महायुति पर तंज