Maharashtra Illegal Bangladeshi Infiltration: महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने बुधवार (29 जनवरी) को दावा किया कि भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक और रोहिंग्या समाज का इस्लामीकरण करने का एक प्रयास है, जो एक बड़ा सुरक्षा खतरा भी है. नितेश राणे ने कहा कि अवैध प्रवासियों को भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का यहां रहना एक बड़ी सुरक्षा चिंता का विषय है.


नितेश राणे ने मुंबई में मीडिया से कहा कि यह हमारे समाज का इस्लामीकरण करने का एक प्रयास है. पिछले अनुभव से पता चलता है कि यह मुंबई और देश के लिए एक गंभीर खतरा है. यह शहर या राज्य पर नियंत्रण करने का एक प्रयास है. उन्होंने कहा कि मंगल प्रभात लोढ़ा और किरीट सोमैया सहित बीजेपी नेता मुंबई के हितों की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं.


सुप्रिया सुले पर साधा निशाना
राणे ने आगे कहा कि अवैध प्रवासियों को भारत में रहने और पाकिस्तान और बांग्लादेश में फेंकने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक भी बांग्लादेशी या रोहिंग्या यहां नहीं रहना चाहिए. सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड की आलोचना करने वाली एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए राणे ने उन पर हिंदुत्व का विरोधी होने का आरोप लगाया.


उन्होंने कहा कि सुले को हिंदुत्व से एलर्जी है. उनकी प्रतिक्रिया अपेक्षित थी. क्या सुले ने कभी मुसलमानों द्वारा कट्टरपंथी बनाने, मस्जिदों में ड्रेस कोड, महिलाओं पर अत्याचार या हिंदू महिलाओं के जीवन को बर्बाद करने के बारे में कहा है? क्या उन्होंने कभी इन मुद्दों पर कुछ कहा है? उनका पसंदीदा विषय हिंदुओं से नफरत करना है. सुले और अन्य एमवीए नेता ऐसे ही हैं. 


शिवसेना-यूबीटी पर बोला हमला
राणे ने सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के ड्रेस कोड के फैसले की सराहना की, जिसमें छोटी स्कर्ट और खुले कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है. राणे ने कहा कि इस फैसले की सराहना की जानी चाहिए और अन्य मंदिरों को भी इसका पालन करना चाहिए. ठाकरे की सेना मुस्लिम लीग की तरह है. लीग जो भी फैसला करती है, सेना (यूबीटी) उसी का पालन करती है. जब वक्फ बोर्ड मातोश्री (उद्धव का निजी आवास) पर दावा करेगा, तो उन्हें समझ में आ जाएगा.



ये भी पढ़ें- पुणे के कई इलाकों में GBS के मरीज मिलने से हड़कंप, कुएं के पानी की जांच करेगी केंद्रीय टीम