Maharashtra: सीनियर ब्यूरोक्रेट के बिगड़ैल बेटे ने गर्लफ्रेंड पर चढ़ाई कार, मंत्री बोले- 'चाहे वह किसी अधिकारी का बेटा हो या...'
Thanne News: ठाणे में आज एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक बड़े अधिकारी के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड पर कार चढ़ा दी. वो बुरी तरह से घायल है. इसपर अब सुधीर मुनगंटीवार का बयान सामने आया है.
![Maharashtra: सीनियर ब्यूरोक्रेट के बिगड़ैल बेटे ने गर्लफ्रेंड पर चढ़ाई कार, मंत्री बोले- 'चाहे वह किसी अधिकारी का बेटा हो या...' Maharashtra Minister Sudhir Mungantiwar Reaction on Thane man allegedly running his car over his girlfriend Maharashtra: सीनियर ब्यूरोक्रेट के बिगड़ैल बेटे ने गर्लफ्रेंड पर चढ़ाई कार, मंत्री बोले- 'चाहे वह किसी अधिकारी का बेटा हो या...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/f57fd131db4bff6e44850691e96f7e1c1702730338050359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thane Accident News: महाराष्ट्र के ठाणे से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. ठाणे (महाराष्ट्र) में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका के ऊपर अपनी कार चढ़ा दी. महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का कहना है, ''चाहे वह किसी अधिकारी का बेटा हो या किसी बड़े नेता का बेटा, उसे कानून और संविधान की मार झेलनी पड़ेगी. चाहे कोई भी हो, अगर उन्होंने यह अपराध किया है, तो वे करेंगे."
क्या बोली मुंबई पुलिस?
एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर अपनी प्रेमिका पर अपनी कार चलाने के मामले पर डीसीपी अमर सिंह जाधव ने कहा, "IPC सेक्शन 279 (रैश ड्राइविंग या सवारी एक सार्वजनिक तरीके से) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है, 338 (जीवन को खतरे में डालकर या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा से गंभीर चोट लगना), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा), 504 (शांति के उल्लंघन के इरादे से जानबूझकर अपमान), 34 (आम इरादे के आगे कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत अभियुक्त अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित के बयान के आधार पर आगे की जांच की जा रही है."
मुंबई पुलिस ने दी ये जानकारी
#WATCH ठाणे (महाराष्ट्र): एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर अपनी प्रेमिका पर अपनी कार चलाने के मामले पर डीसीपी अमर सिंह जाधव ने कहा, "IPC सेक्शन 279 (रैश ड्राइविंग या सवारी एक सार्वजनिक तरीके से) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है, 338 (जीवन को खतरे में डालकर या दूसरों की व्यक्तिगत… https://t.co/7KaevXJWas pic.twitter.com/1wJ2MmCNtt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2023
महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नौकरशाह के बेटे ने ठाणे के एक होटल के पास 26 वर्षीय एक महिला को अपनी कार से कुचलने की कथित तौर पर कोशिश की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)