Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मंत्री सुरेश खाडे ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘‘देश की आत्मा’’ हैं, जो लोगों के दिलों में बसते हैं और वह ‘‘अजेय’’ हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जयंत पाटिल की टिप्पणी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की. राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री शनिवार को यहां से करीब 360 किलोमीटर दूर पंढरपुर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. पाटिल ने दावा किया था कि राज्य के बारामती क्षेत्र से राकांपा प्रमुख शरद पवार और उनके परिवार के सदस्यों को हराना असंभव है. पाटिल ने कहा था कि सूरज पश्चिम से उग सकता है लेकिन बारामती में पवार परिवार के लिए राजनीतिक हार संभव नहीं है.


देश की आत्मा हैं पीएम मोदी- खाडे


खाडे ने कहा, ‘‘ (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी देश की आत्मा हैं. वह अजेय हैं. (पूर्व प्रधानमंत्रियों) अटल बिहारी वाजयेपी और इंदिरा गांधी ने अपने समय में चुनाव में हार का सामना किया था लेकिन मोदी कभी नहीं हारेंगे.’’ उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी चुनाव हार गए थे. हालांकि, यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है क्योंकि पार्टी के दिग्गज नेता ने 1977 और 2014 के बीच हर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है. आडवाणी ने 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ा था.


Maharashtra: चार आदिवासी छात्रों ने उत्तीर्ण की NEET परीक्षा, इस तरह से की तैयारी


2024 में घड़ी काम करना कर देगी बंद- बीजेपी


इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को कहा कि 2024 के आम चुनावों में बारामती में ‘घड़ी’ काम करना बंद कर देगी, क्योंकि उनकी पार्टी इस सीट पर कब्जा कर लेगी. घड़ी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का चुनाव चिह्न है. बावनकुले ने यह भी कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अपने गृहनगर बारामती का विकास करके कोई अहसान नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह 40 साल से वहां से चुने जाते रहे हैं तो (अपने) निर्वाचन क्षेत्र का विकास करना उनका कर्तव्य था.’’


Maharashtra News: गणपति विसर्जन के अंतिम दिन राज्य में 20 लोगों की मौत, इस तरह से हुए हादसे