Saif Ali Khan Attack News: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. विपक्ष का कहना है कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की हालत खराब है. विपक्ष के आरोपों पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि सैफ अली खान की वजह से विपक्ष इसको मुद्दा बनाना चाहती है, क्योंकि इनका सरनेम खान है.
 
उन्होंने कहा, ''चोरी की घटना लग रही है. एक ही सीसीटीवी फुटेज मिला है. चोर का चेहरा सामने आया है. जानकारी जुटा रहे हैं. जांच जारी है. पहला एंगल चोरी का लग रहा है. हत्या का अटैंप्ट था, ऐसा अभी नहीं कह सकते. पीछे की दीवार से एंट्री की है.''


विपक्ष पर मंत्री का पलटवार


कदम ने कहा कि विपक्ष गंभीरता नहीं दिखा रहा है. सबको भरोसा दिलाते हैं कि मुंबई सेफ है. क्या किसी ने चोर को भेजा होगा? इस सवाल पर कहा कि मुझे लगता नहीं है. अभी जांच जारी है. चोरी का ही एंगल लग रहा है. जांच पूरी होने दीजिए और भी जानकारी साझा करेंगे. 


संजय राउत का निशाना


सैफ अली खान पर हमले के बाद शिवसेना यूबीटी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले तीन सालों से कानून-व्यवस्था हवा में है. सभी का ध्यान केवल सभाओं, सम्मेलनों, उत्सवों, प्रधानमंत्री के स्वागत और शिविरों में लगा हुआ है.


अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा में स्थित उनके घर में घुसकर एक हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया. यह घटना रात करीब ढाई बजे घटी. फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं. लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को तड़के साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया.


सैफ अली खान हमला: CCTV में दिखे 2 संदिग्ध, चोर, मजदूर, मेड, ड्राइवर और गार्ड...सभी से पूछताछ