Maharashtra: शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ और मंत्री असलम शेख ने कार्यक्रम में सरेआम लहराई तलवारें, मामला दर्ज
Maharashtra News: महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ , कपड़ा मंत्री असलम शेख और अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
Maharashtra News: महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Education Ministers Varsha Gaikwad), कपड़ा मंत्री असलम शेख (Textiles Minister Aslam Shaikh) और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC minority department chairman Imran Pratapgarhi) के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ सार्वजनिक कार्यक्रम में कथित रूप से तलवारें लहराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस पदाधिकारियों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन उपनगरीय बांद्रा इलाके में किया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि कथित घटना रविवार रात की है, जब बांद्रा के रंग शारदा भवन में इमरान प्रतापगढ़ी के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई. बंबई पुलिस कानून और शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Attended the conference organised by @INCMumbai Minorities Dept at Bandra(W) today. On this occasion @INCMinority National Chairman Sh. @ImranPratapgarhi was welcomed by senior party leaders, & huge gathering of party cadres. pic.twitter.com/NPImPEBG1W
— Aslam Shaikh, INC 🇮🇳 (@AslamShaikh_MLA) March 27, 2022
इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें शेख, गायकवाड़ और इमरान प्रतापगढ़ी तलवार लहराते हुए देखे जा सकते हैं. भाजपा नेता मोहित कंबोज ने दावा किया कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की है.
प्रतापगढ़ी महाराष्ट्र कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई गये थे. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है. गायकवाड़ धारावी विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि शेख मलाड (पश्चिम) से विधायक हैं.
यह भी पढ़ें
Mumbai News: CAG रिपोर्ट में खुलासा, BMC द्वारा लगाए पेड़ों में से बस इतने प्रतिशत ही रह पाए जीवित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)