Maharashtra: चंद्रपुर के घमाबाई आश्रम स्कूल में नाबालिग छात्रा से रेप, आरोपी गिरफ्तार
Chandrapur News: चंद्रपुर में एक नाबालिग छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में घमाबाई आश्रम स्कूल के एक अधीक्षक को गिरफ्तार किया है.
![Maharashtra: चंद्रपुर के घमाबाई आश्रम स्कूल में नाबालिग छात्रा से रेप, आरोपी गिरफ्तार Maharashtra Minor girl raped in Chandrapur Ghambai Ashram school accused arrested Maharashtra: चंद्रपुर के घमाबाई आश्रम स्कूल में नाबालिग छात्रा से रेप, आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/05/9f02539884f6cd42da0b30cce31acd731659667023_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandrapur Minor Girl Rape: महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur) जिले के घमाबाई आश्रम स्कूल के एक अधीक्षक को नाबालिग छात्रा (13) से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर भद्रावती तहसील के बरंज टांडा गांव के घमाबाई आश्रम स्कूल में हुई घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) तथा अन्य प्रासंगिक प्रावधानों और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण के कानून(पॉक्सो) के तहत रविवार को आरोपी को गिरफ्तार किया.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
अधिकारी ने बताया कि वर्धा जिले के हिंगणघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, क्योंकि पीड़िता के माता-पिता उसी थाना क्षेत्र के निवासी हैं. बाद में मामला भद्रावती थाने में स्थानांतरित कर दिया गया. उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आयुष नोपानी ने बताया कि पीड़िता आवासीय विद्यालय की छात्रा है, जहां आरोपी अधीक्षक के रूप में पदस्थ था. उन्होंने बताया कि चार अगस्त को स्कूल के अधिकारियों ने लड़की के माता-पिता से उसे ले जाने को कहा और एक स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी किया जिसमें कहा गया था कि वह स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है. घर लौटने के बाद लड़की ने माता-पिता को अधीक्षक के उसके साथ बलात्कार करने के बारे में बताया, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई. उन्होंने बातया कि पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए नागपुर भेजा गया है और मामले की जांच जारी है.
भंडारा में भी दुष्कर्म का मामला
इससे पूर्व एक घटना भंडारा जिले में पांच अगस्त को सामने आई थी, जिसमें तीन पुरुष कथित तौर पर महिला को करधा वन क्षेत्र में ले गए थे और उससे दुष्कर्म किया था, गोंदिया जिले की रहने वाली महिला वैवाहिक विवाद के चलते अपनी बहन के साथ भंडारा में रह रही थी. अब नागपुर के सरकारी अस्पताल में पीड़िता का इलाज चल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)