Maharashtra Covid-19 Update : महाराष्ट्र में मंगलवार को 94 हुई मौत, 14,372 कोरोना के नए मामले मिले
Maharashtra-Mizoram: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 14,372 नए कोरोना के मामले मिले हैं जबकि 94 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. मिजोरम में संक्रमण के 2,531 नए मामले सामने आए हैं.
Maharashtra-Mizoram Covid-19 News: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड से 94 मरीजों की मौत हुई. यह संख्या एक दिन पहले हुई मौतों से अधिक है. वहीं, मिजोरम में संक्रमण के 2,531 नए मामले सामने आए जो कि राज्य में दैनिक मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है.
महाराष्ट्र में मिले हैं 14,372 नए मामले
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मंगलवार को संक्रमण के 14,372 नए मामले सामने आए. विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड से 94 मरीजों की मौत हो गई जबकि एक दिन पहले महामारी से 39 मरीजों की मौत हुई थी. विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, अब तक संक्रमण के 77,35,481 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 1,42,705 मरीजों की मौत हो चुकी है.
सोमवार को मिलें थें 806 नए मामले
मिजोरम में संक्रमण के 2,531 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,75,022 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को 806 मामले सामने आए थे.
चार मरीजों की हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 612 पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि संक्रमण की दर एक दिन पहले 28.73 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 31.10 प्रतिशत हो गई है. देश में कोरोना संकट का दौर लगातार जारी है. महामारी की मौजूदा स्थिति देखी जाए तो अब भी रोजाना दो लाख के आसपास मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पिछले सप्ताह के आंकड़े को देखें तो कुछ राहत देखने को मिली है. बीते सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या में 19 फीसदी तक की कमी देखी गई है लेकिन मृतकों के आंकड़ों में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें-
Maharashtra Weather Report: महाराष्ट्र में चढ़ने लगा तापमान, मौसम में आने वाला है बड़ा बदलाव