Nashik News: पांच साल पुराने मामले में MLA बच्चू काडू को 2 साल की सजा, फिर मिली जमानत, जानें क्या था मामला
Maharashtra News: काडू को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनके वकील ने कहा कि वे सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर करेंगे, कोर्ट ने विधायक बच्चू काडू पर दस हजार का जुर्माना लगाया.
MLA Omprakash Babarao Kadu News: महाराष्ट्र की एक कोर्ट ने बुधवार को निर्दलीय विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू काडू (Omprakash Babarao Kadu) को 2017 के आंदोलन के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने और एक अधिकारी पर हमला करने की कोशिश करने के मामले में दो साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई. हालांकि, कोर्ट से उन्हें बाद में जमानत मिल गई. सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने वाले प्रहार संगठन के नेता काडू को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनके वकील ने कहा कि वे सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर करेंगे. 24 जुलाई, 2017 को प्रहार संगठन ने विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित तीन फीसदी धन का उपयोग नहीं करने के मुद्दे पर नासिक नगर निगम (एनएमसी) के बाहर एक आंदोलन किया था.
एनएमसी प्रशासन ने की थी शिकायत
अभियोजन पक्ष के अनुसार आंदोलन का नेतृत्व करने वाले काडू ने नासिक के आयुक्त अभिषेक कृष्ण के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें मारने की कोशिश की. उसके बाद, एनएमसी प्रशासन ने काडू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की. जिला न्यायाधीश वी एस कुलकर्णी ने बुधवार को काडू को दो साल के सश्रम कारावास और 10,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई. फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए अचलपुर से विधायक काडू ने कहा कि किसी को भी यह जानने में दिलचस्पी नहीं है कि उन्हें आंदोलन करने के लिए किसने प्रेरित किया.
मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि मैंने आंदोलन किया क्योंकि एनएमसी दिव्यांग लोगों के लिए आवंटित धन का उपयोग नहीं कर रही थी. इस बारे में जांच होनी चाहिए थी कि धन का उपयोग क्यों नहीं किया जाता है. उन्होंने दावा किया कि हमने तत्कालीन आयुक्त को पत्र लिखे थे, लेकिन उन्होंने कभी कार्रवाई नहीं की. दिव्यांग लोगों के लिए धन दो साल से अधिक समय से अप्रयुक्त है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: डोंबिवली के शांति उपवन कॉम्प्लेक्स की इमारत में आई दरार, 250 परिवारों को किया गया शिफ्ट