Maharashtra News: महाराष्ट्र में दो दिन पहले संपन्न हुए राज्यसभा के चुनावों के बाद अब  राज्य में विधान परिषद के चुनावों की तैयारी शुरू हो गयी है. विधान परिषद का चुनाव 20 जून को होना है. चुनावों को देखते हुए सूबे में एक बार फिर से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. राज्यसभा के चुनावों में जिस तरह से एमवीए को बीजेपी के हाथों मुंह की खानी पड़ी, उसने उद्धव ठाकरे की पेशानी पर बल डाल दिया है. हालांकि पार्टी ने इन चुनावों से सबक न लेते हुए विधान परिषद चुनाव में भी अपनी क्षमता से एक उम्मीदवार अधिक खड़ाकर इस लड़ाई को और दिलचस्प बना दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र में विधान परिषद की 10 सीटें खाली हुई हैं, सोमवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था.


इन्होंने वापस लिया नामांकन 
बीजेपी समर्थित उम्मीदवार सदाभाऊ खोत और एनसीपी उम्मीदवार शिवाजीराव  गर्जे ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. यदि कांग्रेस अपना एक कैंडिडेट वापस ले लेती तो विधान परिषद के लिए 10 उम्मीदवारों का चयन निर्विरोध हो सकता था, लेकिन कांग्रेस से अपनी क्षमता से एक अधिक उम्मीदवार उतारकर मतदान की स्थिति पैदा कर दी है. चूंकि राज्यसभा के विपरीत विधान परिषद का मतदान गुप्त होता है, इसलिए राज्यसभा के परिणामों को देखते हुए माना जा रहा है कि इन चुनावों में भी एमवीए को मुंह की खानी पड़ सकती है.


थोरात बोले- कांग्रेस के उम्मीदवार जीतने में सक्षम
विधान परिषद के चुनावों में एमवीए के तीनों दलों ने दो-दो उम्मीदवार जबकि बीजेपी ने पांच उम्मीवार खड़े किये हैं. एक उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए कम से कम 27 मतों की जरूरत होगी. शिवसेना और एनसीपी मिलकर अपने सभी उम्मीदवारों को जितवाने में सक्षम हैं, लेकिन कांग्रेस को अपना दूसरा उम्मीदवार चुनवाने के लिए 10 जबकि बीजेपी को अपना पांचवा उम्मीदवार चुनवाने के लिए  22 अतिरिक्त मतों की जरूरत होगी. वहीं कांग्रेस नेता बाला साहब थोरात का कहना है कि कांग्रेस अपने सभी उम्मीदवारों को जितवाकर लाने में सक्षम है.


फड़नवीस बोले, जीत हमारी होगी


वहीं, बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि हम चाहते थे कि ये चुनाव निर्विरोध हों. सत्ताधारी पक्ष के कुछ लोगों ने इसका प्रयास भी किया, लेकिन चुनाव निर्विरोध नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि हमने अपने 5 उम्मीदवार खड़े किए हैं, हमने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. हमें उम्मीद है कि हमारा पांचवां उम्मीदवार भी जीत दर्ज करेगा.


बीजेपी के पास कितने विधायक
बीजेपी के पास अपने स्वयं के 106 विधायकों के अतिरिक्त सात निर्दलीय विधायक हैं, लेकिन हाल के राज्यसभा चुनावों में पार्टी 123 विधायकों का समर्थन जुटाने में कामयाब रही. चुकी विधान परिषद का चुनाव गुप्त होता है इसलिए देवेंद्र फड़णवीस की बातों से संकेत मिल रहा है कि वह कांग्रेस, रांकपा, शिवसेना के विधायकों में भी सेंधमारी करने की तैयारी कर रहे हैं.


ये है उम्मीदवारों की लिस्ट



  • बीजेपी- प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, उमा खापरे, श्रीकांत भारतीय व प्रसाद लाड

  • शिवसेना- सचिन अहीर और आमशा पाडवी

  • कांग्रेस- जगताप और चंद्रकांत हंडोरे

  • एनसीपी- रामराजे निंबालकर और एकनाथ खडसे


यह भी पढ़ें:


PM Modi Maharashtra Visit: महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी आज उद्धव ठाकरे के साथ शेयर करेंगे मंच, क्रांतिकारियों की गैलरी का करेंगे उद्घाटन


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 1885 नए मामले, मुंबई में ओमिक्रोन के BA.5 सब-वेरिएंट का पहला केस मिला