महाराष्ट्र MLC चुनाव के लिए बीजेपी ने उतारे पांच उम्मीदवार, लोकसभा में हार के बाद पंकजा मुंडे को दिया टिकट
Maharashtra BJP Candidates List: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने पंकजा मुंडे के नाम का एलान किया है. पंकजा मुंडे बीड से लोकसभा का चुनाव हार गईं थी.
Maharashtra MLC Election 2024: महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव के लिए बीजेपी ने पांच उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. इस लिस्ट में पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) का नाम शामिल है. पंकजा मुंडे ने बीड से लोकसभा चुनाव लड़ा था और वो हार गईं थी. बीजेपी ने मुंडे के बाद योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत को उम्मीदवार बनाया है.
महाराष्ट्र में इस साल विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव होगा. इन सीटों पर 12 जुलाई को मतदान होगा. उसी दिन रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा.
विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व को 11 नामों की सूची भेजी थी. आगामी विधानसभा चुनाव और राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी पार्टी के दिग्गजों ने इनमें से पांच नामों पर मुहर लगा दी है. इस फैसले के चलते पंकजा मुंडे कई सालों बाद एक बार फिर सभागार में नजर आएंगी. विधान परिषद के लिए पंकजा मुंडे की उम्मीदवारी कई मायनों में अहम मानी जा रही है.
लोकसभा में पंकजा मुंडे को मिली थी हार
पंकजा मुंडे एक प्रमुख ओबीसी चेहरा हैं. बीड से लोकसभा चुनाव में 6,000 वोटों के मामूली अंतर से हार गई थीं.
राज्य विधानसभा में अपनी संख्या के आधार पर बीजेपी के पास इन चुनावों में सात सीटों का कोटा है. महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के पास लगभग तीन सीटों का कोटा है. इस बार प्रत्येक एमएलसी सीट के लिए आवश्यक औसत कोटा 23 है.
आम तौर पर माना जाता है कि मराठवाड़ा क्षेत्र के कई निर्वाचन क्षेत्रों में मराठा आरक्षण की मांग और आंदोलन के मुद्दे के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और मराठा समुदाय के बीच जातिगत आधार पर बड़ा ध्रुवीकरण हुआ था. दानवे लोकसभा चुनाव भी हार गए थे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता रहे इस पूर्व सीएम के लिए देवेंद्र फडणवीस मांगेंगे भारत रत्न, कहा- केंद्र को लिखेंगे चिट्ठी