Maharashtra MLC Election 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद से 27 जुलाई को 11 विधायक रिटायर हो जाएंगे. विधायक महाराष्ट्र विधान सभा सदस्यों के मतदान के माध्यम से परिषद के लिए चुने गए थे. केंद्रीय चुनाव आयोग ने इन 11 सीटों के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. विधानसभा में संख्या बल के मुताबिक फिलहाल महायुति (NDA) के 9 और महाविकास अघाड़ी (MVA) के 2 उम्मीदवार जीत सकते हैं.


सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आखिर कांग्रेस किसे मौका देगी. विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय करने के लिए महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता दिल्ली में एक बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में इस बात पर चर्चा हो सकती है कि विधान परिषद चुनाव में किसे उम्मीदवारी मिलेगी. कुछ कांग्रेस नेताओं के नाम भी चर्चा में हैं.


कांग्रेस किसे देगी मौका?
ABP माझा के मुताबिक, वजाहत अतहर मिर्जा (Wajahat Ather Mirza) और डॉ. प्रज्ञा सातव (Pradnya Rajeev Satav) और दोनों विधायक रिटायर हो रहे हैं. उम्मीद है कि दोनों को एक और मौका मिलेगा. इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम खान, मुजफ्फर हुसैन, संध्या सव्वलाखे, भिवंडी कांग्रेस नेता दयानंद चोरगे और सूरज ठाकुर के नाम की चर्चा है. इससे पहले हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी और चंद्रकांत हंडोरे को मौका दिया था. इसलिए देखना होगा कि इस बार कांग्रेस किसे मौका देती है.


विधान परिषद से कौन होगा रिटायर?
बीजेपी से विजय गिरकर, निलय नाइक, रमेश पाटिल, राम राव पाटिल, महादेव जानकर, शिवसेना से ठाकरे ग्रुप से अनिल परब, शिवसेना से मनीषा कायंदे, कांग्रेस से डॉ. वजाहत मिर्जा, प्रज्ञा सातव, बाबाजानी दुर्रानी और जयंत पाटिल रिटायर हो रहे हैं. इन 11 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चुनाव आयोग की योजना के मुताबिक 12 जुलाई को मतदान और मतगणना होगी.


विधानसभा में मौजूदा संख्याबल के हिसाब से 9 सीटों पर महायुति की जीत हो सकती है. ऐसे में महाविकास अघाड़ी के दो विधायक जीत सकते हैं. चर्चा है कि इनमें से एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहेगा, जबकि दूसरी सीट पर MVA से जयंत पाटिल को मौका दिया जाएगा. हालांकि, यह देखना होगा कि कांग्रेस किसे मौका देती है. इस बीच, विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा नियुक्त 12 विधायकों की सीटें भी खाली हैं. इस संबंध में अदालती कार्यवाही चल रही है.


विधान परिषद चुनाव कार्यक्रम
अधिसूचना जारी: 25 जून 2024
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 2 जुलाई
आवेदनों की जांच: 3 जुलाई
आवेदन वापस लेने की तिथि: 5 जुलाई 
मतदान तिथि: 12 जुलाई (सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक)
वोटों की गिनती: 12 जुलाई शाम 5 बजे के बाद 


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए 25 जून से भरे जाएंगे नामांकन फार्म, जानिए कब होगा मतदान और किस दिन आएंगे नतीजे?