Maharashtra MLC Election Results Highlights: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजे साफ, महायुति के सभी उम्मीदवार जीते, उद्धव ठाकरे को क्या मिला?

Maharashtra MLC Election Results 2024 Highlights: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. महायुति के सभी 9 उम्मीदवारों की जीत हुई है. पंकजा मुंडे जीत के बाद इमोशनल दिखीं.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 12 Jul 2024 09:22 PM
MLC Election Result: क्रॉस वोटिंग पर पृथ्वीराज चव्हाण की प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक पृथ्वीराज चव्हाण का कहना है कि महाविकास अघाड़ी के पास में सिर्फ दो उम्मीदवारों को जिताने जितने ही वोट थे लेकिन उन्होंने 3 उम्मीदवार खड़े किए थे. यह सोचकर कि छोटे दलों की मदद से अपने तीसरे उम्मीदवार को जिता लेंगे, लेकिन क्रॉस वोटिंग किसने की और कैसे की, इस बात की जांच की जाएगी.

MLC Election Result: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में क्या रहा खास

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के फाइनल रिजल्ट जारी हैं. इस बार कांग्रेस के 8 वोट टूटे, तो वहीं देवेंद्र फडणवीस का जादू बरकरार रहा. इसके अलावा, पंकजा मुंडे 10 साल बाद सदन में लौटीं. 

MLC Election Result: एकनाथ शिंदे का MVA पर तंज

विधान परिषद चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "महायुती का काम है, हमारी बैटिंग मजबूत हो गई और हमने उनकी विकेट गिरा दी. उन्होंने कहा था कि चमत्कार होगा, महायुती के काम पर, विकास पर अन्य पार्टी के विधायकों ने भी हमें वोट किया उनका भी धन्यवाद."

Maharashtra MLC Election Result: देवेंद्र फडणवीस का विपक्ष पर निशाना

विधान परिषद चुनाव परिणाम के बाद प्रेस कांफ्रें करते हुए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आज हम सभी के लिए हर्ष की बात है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हमारी महायुती की 9 सीटें चुनकर आई हैं. जो लोग ये कह रहे थे कि हमारी सीट गिराएंगे उनके भी वोट हमारे उम्मीदवारों को मिले हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में हमारी महायुती सरकार बनाएगी."

Maharashtra MCL Election 2024: मिलिंद नार्वेकर को शिवसेना ने दी बधाई

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में उद्धव गुट के मिलिंद नार्वेकर ने जीत हासिल की. वशिवसेना यूबीटी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से मिलिंद नार्वेकर को बधाई दी गई है. पोस्ट में लिखा है, 'विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए नवनिर्वाचित विधायक मिलिंद नार्वेकर को बधाई.'





Maharashtra MLC Election 2024: अजित पवार ने जताई जीत की खुशी

एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'विधान परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की आज की जीत हमारी एकता और लोगों के प्रति निस्वार्थ सेवा का परिणाम है. मुझे यकीन है कि जीत का यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा.'

Maharashtra MLC Election 2024: कांटे की टक्कर के बीच उद्धव ठाकरे के करीबी की जीत

उद्धव ठाकरे के चहेते और सभी पार्टियों से अच्छे संबंध रखने वाले मिलिंद नार्वेकर ने शुक्रवार को हुए विधान परिषद चुनाव में राजनीतिक चमत्कार कर दिया. कांटे की टक्कर के बीच उनकी जीत हुई है.

Maharashtra MLC Election 2024: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की प्रतिक्रिया

NCP नेता बाबा सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस के वोट क्यों टूटे यह वो नहीं बता सकते. महाविकास अघाड़ी ने आज तक एक भी मुस्लीम उम्मीदवार कभी नहीं दिया, इसका दुख है. अब महाविकास अघाड़ी को चिंतन करना चाहिए.

Maharashtra MLC Election Result: शिवसेना ठाकरे गुट के मिलिंद नार्वेकर जीते

शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट के मिलिंद नार्वेकर महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में जीत गए हैं. वहीं, शेकाप के जयंत पाटिल को हार का सामना करना पड़ा है. 

Maharashtra MLC Election Result: 'विधानसभा चुनाव से पहले MVA विधायक टूटेंगे'- परिणय फुके

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी नेता परिणय फुके ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी के विधायक टूट जाएंगे. 

Maharashtra MCL Election Result: महाविकास अघाड़ी के 5 वोट बंटे

महाविकास अघाड़ी के कुल वोटों में से 5 वोट विभाजित हो गए हैं. महाविकास अघाड़ी के पास कुल 64 वोट थे. इनमें प्रज्ञा सातव को 25, मिलिंद नार्वेकर को 22 और जयंत पाटिल को 12 वोट मिले.

Maharashtra MLC Election: एकनाथ शिंदे की विपक्ष को चेतावनी

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा है कि अब उनके विकेट गिरते रहेंगे. 

Maharashtra MLC Election: सबसे पीछे रहे जयंत पाटिल

शेकपा के जयंत पाटिल शुरू से ही वोटों की गिनती में पिछड़ रहे थे. सबसे पीछे रहने के कारण जयंत पाटिल मतगणना केंद्र से बाहर चले गए. 

Maharashtra MLC Election: कांग्रेस के वोट बंटने की चर्चा

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में चर्चा है कि कांग्रेस के वोट बंटने से महा विकास अघाड़ी को झटका लगा है. विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के 8 वोट बंट गए. 

Maharashtra MLC Election: मेरी जीत की खुशी मेरे लोगों को: पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि लोग मेरी जीत का आनंद ले रहे हैं. जहां भी मैं ज्यादा योगदान दे सकूंगी, वहां अच्छा काम करूंगी."

Maharashtra MLC Election Result: महायुति के उम्मीदवार इतने वोट पाकर जीते

बीजेपी
1. पंकजा मुंडे- 26 
2. परिणय फुके- 26
3. सदाभाऊ खोत- 14 
4. अमित गोरखे- 26
5. योगेश टिलेकर- 26


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (AP) 
1.शिवाजी राव गरजे- 24
2.राजेश विटेकर- 21


शिवसेना (शिंदे)
1.कृपाल तुमाने- 24
2. भावना गवली- 24

Maharashtra MLC Election: विधानसभा में भी महायुति की होगी जीत- अजित पवार

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव परिणाम में महायुति के सभी 9 उम्मीदवार जीत गए हैं. इसको देखते हुए अजित पवार का कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी महायुति इसी रणनीति के तहत जीत हासिल करेगी. 

Maharashtra MLC Election: महायुति के सभी उम्मीदवार विजयी

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में महायुति के सभी उम्मीदवार जीत गए हैं और 11वीं सीट के लिए मिलिंद नार्वेकर और जयंत पाटिल के बीच कड़ा मुकाबला है.  

Maharashtra MLC Election: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में इन उम्मीदवारों की जीत

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में पंकजा मुंडे, योगेश टिलेकर, अमित गोरखे, परिणय फुके, प्रज्ञा सातव, राजेश विटेकर, शिवाजीराव गरजे, भावना गवली और कृपाल तुमाने ने जीत हासिल की है. नार्वेकर, सदाभाऊ खोत और मिलिंद नार्वेकर में कौन मारेगा बाजी?

Maharashtra MLC Election Result: शिवसेना उम्मीदवार की जीत

एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना की भावना गवली ने 24 वोट पाकर जीत हासिल की है. वह वरिष्ठ शिव सेना नेता और पूर्व सांसद पुंडलिकराव गवली की बेटी हैं.

Maharashtra MLC election Result Live: कांग्रेस की प्रज्ञा सातव 25 वोट हासिल कर जीतीं

कांग्रेस प्रत्याशी प्रज्ञा सातव ने 25 वोट हासिल कर जीत हासिल की है. 

Maharashtra MLC election Result Live: एकनाथ शिंदे गुट के कृपाल तुमाने जीते

एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के उम्मीदवार कृपाल तुमाने जीत गए हैं. उन्हें 25 वोट मिले हैं. 

Maharashtra MLC election Result Live: अजित पवार गुट के दोनों उम्मीदवार जीते

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सुनील तटकरे ने दावा किया है कि एनसीपी के दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. राजेश विटेकर और शिवाजीराव गरजे चुनाव लड़ रहे थे. राजेश विटेकर को 23 वोट मिले हैं.

 Maharashtra MLC election Result Live: बीजेपी के योगेश टिलेकर 23 वोट पाकर आगे

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. ताजा रुझानों के मुताबिक, आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं 


परिणय फुके : 20


राजेश विटेकर : 21


अमित गोरखे : 22


शिवाजी राव गरजे :20


पंकजा मुंडे :18


मिलिंद नार्वेकर :17


प्राज्ञ सातव :19


सदाभाऊ खोत : 10


कृपाल तुमाने : 16


भावना गवली : 10


योगेश टिलेकर : 23


जयन्त पाटिल : 06

Maharashtra MLC Election Live: विधान परिषद चुनाव में ये दो नेता आगे

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, उद्धव ठाकरे के पीए और पार्टी सचिव मिलिंद नार्वेकर और कांग्रेस की प्रज्ञा सातव आगे चल रही हैं. जल्द ही नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Maharashtra MLC Election Live: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव की मतगणना शुरू

महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान मे उतरे हैं, जिसमें महायुती के 9 और महाविकास आघाडी के 3 उम्मीदवार हैं.

Maharashtra MLC Election Live: हमने जनता का विश्वास जीता- नितिन गडकरी

महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव नतीजों से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बीजेपी अलग तरह की पार्टी रही है. इसी वजह से बीजेपी ने बार-बार मतदाताओं का विश्वास जीता है.

Maharashtra MLC Election Live: बीजेपी विधायक गणपत को वोट डालने से रोका गया

महाराष्ट्र MLC चुनाव में बीजेपी को भी झटका लगा जब कांग्रेस नेताओं की बात पर चुनाव अधिकारी ने एक्शन लिया और विधायक गणपत को वोट डालने से रोक दिया गया. गणपत गायकवाड वोट डालने के लिए सीधा जेल से आए थे. हालांकि, बीजेपी नेताओं ने जब सभी कागजात दिखाए तो गणपत गायकवाड को वोट करने दिया गया. 

Maharashtra MLC Election Live: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, थोड़ी देर में आएंगे नतीजे

महाराष्ट्र MLC चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुका है. सभी 274 विधायकों ने मतदान किया है. इसके नतीजे थोड़ी ही देर में सामने आएंगे. आज 11 सीटों पर मतदान हुआ. चुनावी मैदान में कुल 12 उम्मीदवार हैं. सभी के भाग्य का फैसला आज ही होगा.

Maharashtra MLC Chunav Live: महाराष्ट्र में 274 विधायकों में से 271 विधायकों ने किया मतदान

महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में 274 विधायकों में से 271 विधायकों ने मतदान कर दिया है. अब तीन विधायकों का वोट बचा है. ऐसे में ये किसे वोट करेंगे इसपर भी सभी की नजर बनी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक ये तीनों विधायक फिलहाल बीजेपी दफ्तर में हैं.

Maharashtra MLC Chunav Live: एमएलसी चुनाव में कितना काम आएगा उद्धव ठाकरे का ये फॉर्मूला

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए आज 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार खड़े है. इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी से 3 और महायुती के 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 274 मतों में से दोपहार दो बजे तक 250 विधायकों ने अपना वोट डाला है.


शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके बाद 5 बजे वोटों की गिनती होगी. इस पुरे चुनाव में उद्धव ठाकरे के मिलिंद नार्वेकर पर सबकी नजर है, क्योंकि ठाकरे के पास सिर्फ खुद के 16 वोट हैं, और जीत के लिए करीबन 8 से 10 और मतों की जरुरत है. इसलिए अब उद्धव ठाकरे किसका वोट काटते हैं यह देखना अहम होगा.

Maharashtra MLC Chunav Live: महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए अबतक कितने विधायकों ने किया मतदान? 

महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए अब तक 254 विधायक मतदान कर चुके हैं. अब सबकी निगाहें नतीजों पर हैं. अगले कुछ घंटों में नतीजा सामने आ जाएगा. इस बीच इस चुनाव में मिलिंद नार्वेकर की जीत के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने खास प्लानिंग की थी. शेकाप के जयंत पाटिल ने भी विधायकों से उनकी जीत के लिए वोट करने की अपील की. यह चुनाव कौन जीतेगा? इस पर सभी की नजर टिकी है.

Maharashtra MLC Chunav Live: महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव के लिए दोपहर तक 203 विधायकों ने वोट डाले

महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीट पर चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह से मतदान जारी है और दोपहर तक 203 विधायकों ने वोट डाले हैं. राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन की 11 सीट के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा इन चुनावों के लिए निर्वाचक मंडल है.


वर्तमान में इसमें संख्या बल 274 है. यहां विधान भवन परिसर में सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक जारी रहेगा. मतगणना शाम पांच बजे की जाएगी. विधान परिषद के 11 सदस्य का कार्यकाल 27 जुलाई को खत्म होने जा रहा है. बीजेपी ने पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं, जबकि उसके महायुति सहयोगी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो-दो उम्मीदवार खड़े किए किए हैं.


कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) ने एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि महा विकास आघाडी की उनकी सहयोगी एनसीपी (शरदचंद्र पवार) पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार को समर्थन दे रही है.

Maharashtra MLC Chunav Live: महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में दोपहर 1.30 बजे तक कितने विधायकों ने किया मतदान?

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव 2024 के लिए वोटिंग जारी है. दोपहर 1.30 बजे तक कितने विधायकों ने मतदान किया है इसके आंकड़े सामने आ चुके हैं. अबतक 246 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

Maharashtra MLC Chunav Live: महाराष्ट्र विधान भवन मतदान करने पहुंचे आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए 11 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे भी वोट देने के लिए पहुंच गए हैं. उनके साथ शंकरराव गडाख, नितिन देशमुख और उदय सिंह राजपूत भी वोट डालने पहुंचे हैं.

Maharashtra MLC Chunav Live: महाराष्ट्र MLC चुनाव के बीच उद्धव ठाकरे से मिले कांग्रेस MLA हीरामन खोसकर

महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के बीच सियासी हलचल है. कांग्रेस विधायक हीरामन खोसकर ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है. आज महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव के लिए 11 सीटों पर मतदान हो रहा है. चुनावी मैदान में कुल 12 उम्मीदवार हैं. आज शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे और इसके नतीजे आज ही सामने आएंगे.

Maharashtra MLC Chunav Live: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे समेत इन विधायकों ने किया मतदान

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. विधानमंडल में एमएलसी चुनाव के लिए सीएम एकनाथ शिंदे ने मतदान किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मौके पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के प्रत्याशियों को बधाई दी गयी. इस अवसर पर अन्य सदस्यों से भी बातचीत की. मुझे पूरा विश्वास है कि महायुति के सभी उम्मीदवार इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे.






 

Maharashtra MLC Chunav Live: NCP के 37 विधायकों की वोटिंग पूरी, अभी तक किसने नहीं की है वोटिंग?

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में अजित पवार की एनसीपी के 37 विधायकों की वोटिंग पूरी हो चुकी है. वोट करने के लिए अभी तीन विधायक बचे हैं. जिन्होंने अभी तक वोट नहीं किया है उनके नाम अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अजित पवार का नाम शामिल है. वोटिंग के लिए विधायक कतार में लगे हैं. कतार में नाना पटोले, उदय सामंत, दादाजी भुसे और केसी पदवी नजर आये.

Maharashtra MLC Chunav Live: महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव के लिए सुबह 11 बजे तक कितना हुआ मतदान? आ गए आंकड़े

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए सुबह ग्यारह बजे तक कुल 124 विधायक मतदान कर चुके हैं. इसमें बीजेपी के 90 विधायक शामिल हैं. प्रत्येक पार्टी ने अपने वोटों की योजना उचित तरीके से बनाई है. अब 11 सीटों पर किसकी जीत होगी और कौन हारेगा इसके नतीजे शाम तक सामने आ जाएंगे.

Maharashtra MLC Chunav Live: अजित पवार गुट के 25 विधायकों ने की वोटिंग

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में एनसीपी के 25 विधायक वोट कर चुके हैं. अजित पवार खुद इस चुनाव पर नजर रख रहे हैं. आज चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और नतीजे भी आज ही घोषित किए जाएंगे.

Maharashtra MLC Chunav Live: महाराष्ट्र विधानभवन पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधानभवन पहुंचे. विधानभवन में 11 सीटों के लिए MLC चुनाव होगा. चुनावी मैदान में 12 उम्मीदवार हैं. MLC चुनाव में सबसे ज्यादा प्रत्याशी बीजेपी ने उतारे हैं.

Maharashtra MLC Chunav Live: गणपत गायकवाड की वोटिंग पर गरमाई सियासत

ABP माझा ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अगर गणपत गायकवाड़ का नाम वोटिंग लिस्ट में है तो उन्हें वोट देने दिया जा सकता है. गणपत गायकवाड़ की विधायकी अभी रद्द नहीं हुई है और न ही कोर्ट ने उन्हें अभी सजा सुनाई है. तो वो वोट कर सकते हैं. हालांकि, राज्य चुनाव आयोग केंद्रीय चुनाव आयोग से परामर्श करेगा.

Maharashtra MLC Chunav Live: महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए निकले अजित पवार गुट के एनसीपी विधायक

महाराष्ट्र में एमएलसी चुनाव के बीच अजित पवार गुट के एनसीपी विधायक बस से विधान परिषद पहुंच रहे हैं. बता दें, आज 11 सीटों के लिए MLC चुनाव होना है. चुनावी मैदान में 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 





Maharashtra MLC Chunav Live: महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव 2024 में MVA और NDA की तैयारी पूरी

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंकाओं के बीच महाविकास अघाड़ी और महायुति के विधायकों को होटलों में ठहराया गया है. इस बीच सीएम शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी ने अपने विधायकों के साथ बैठक की, जबकि बीजेपी विधायकों ने पार्टी मुख्यालय में बैठक की. शिवसेना (यूबीटी) के विधायक होटल आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में एकत्र हुए और कांग्रेस के विधायक 11 जुलाई को होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में मिले.

Maharashtra MLC Chunav Live: MLC चुनाव में MVA और NDA को क्रॉस वोटिंग का सता रहा डर

महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए आज चुनाव है. क्रॉस वोटिंग की आशंकाओं के चलते महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और महायुति दोनों के नेताओं ने रणनीति बनाने के लिए अपने विधायकों से मुलाकात की है. बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने नौ उम्मीदवार उतारे हैं और उसके 200 से ज्यादा विधायक हैं, जबकि 66 विधायकों वाली एमवीए के पास अपने तीनों उम्मीदवारों को चुनने के लिए जरूरी वोट 69 से तीन कम हैं. एक सीट जीतने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को 23 वोटों की जरुरत होती है. चुनाव के नतीजे आज ही घोषित किए जाएंगे.

Maharashtra MLC Chunav Live: विधानसभा चुनाव से तीन महीने पहले हो रहा एमएलसी इलेक्शन

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से महज तीन महीने पहले विधान परिषद चुनाव हो रहे हैं. महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल कांग्रेस के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने अपनी पार्टी के विधायकों के लिए बृहस्पतिवार को शहर के एक होटल में रात्रिभोज बैठक आयोजित की. कांग्रेस ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर पार्टी के निर्देश के मुताबिक वोट करने को कहा है.

Maharashtra MLC Election Live: 27 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे 11 सदस्य

महाराष्ट्र विधानमंडल के ऊपरी सदन के ग्यारह सदस्य 27 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और रिक्तियों को भरने के लिए ये महत्वपूर्ण चुनाव हो रहे हैं. राजनीतिक दल अपने विधायकों को एक साथ रखने के लिए चुनाव से पहले उनके लिए रात्रिभोज आयोजित कर रहे हैं और उन्हें होटलों में ठहरा रहे हैं. 

Maharashtra MLC Chunav Live: सुबह 9 बजे से होगी वोटिंग

महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य दक्षिण मुंबई के विधान भवन परिसर में एकत्र होंगे, जहां सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. वोटों की गिनती शाम 5 बजे की जाएगी.

Maharashtra MLC Election Live: 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में

महाराष्ट्र के राजनीतिक दलों ने ‘क्रॉस वोटिंग’ की बढ़ती प्रवृत्ति के बीच शुक्रवार को राज्य में होने वाले 11 विधान परिषद सीटों के चुनाव से पहले अपने विधायकों को होटलों में ठहराया है. चुनाव में 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Maharashtra MLC Elections: क‍िसके पास क‍ितने विधायक?

महाराष्‍ट्र विधान परिषद की कुल 12 सीटों पर चुनाव होना है. महायुति ने 9 उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं इंडिया अलायंस ने तीन प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में भेजा है. एनडीए की ओर से बीजेपी के 5, श‍िवसेना के 2 और एनसीपी अजीत पवार गुट के 2 कैंड‍िडेट हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस से 1, उद्धव ठाकरे गुट वाले श‍िवसेना से 1 कैंड‍िडेट है. वहीं, शरद पवार गुट ने जयंत पाटील को समर्थन द‍िया है. 

Maharashtra MLC Election: महाराष्ट्र में 'रिसॉर्ट पॉल‍िट‍िक्‍स'

महराष्ट्र में एमएलसी चुनाव को लेकर एक बार फ‍िर रिसॉर्ट पॉल‍िट‍िक्‍स की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस ने अपने विधायकों के ल‍िए होटल इंटरकांटिनेंटल में डिनर पार्टी रखी है. अजित पवार की एनसीपी ने अपने विधायकों को शाम 7.00 बजे तक होटल ललित पहुंचने को कहा था. वहीं, शिवसेना एकनाथ शिंदे  के सभी विधायक होटल ताज लैंड एंड में रुकेंगे. 

Maharashtra Vidhan Parishad Chunav: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव को लेकर तैयारी तेज

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव से पहले सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. प्रदेश में विधान परिषद चुनाव 12 जुलाई को होने वाला है. सभी दल विधायकों की बैठकें और रणनीति बना रहे हैं. कई विधायक होटलों में रुके हुए हैं.

बैकग्राउंड

Maharashtra MLC Election Result: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. अब नतीजे सामने आ गए हैं. विधान परिषद की 11 सीट के लिए शुक्रवार (12 जुलाई) को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई और मतगणना भी पूरी हो गई. इसी के साथ महायुति के सभी 9 उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली.


महाराष्ट्र के अलग-अलग राजनीतिक दल विधान परिषद की 11 सीट के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. सभी पार्टियां चुनाव से पहले अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए रिजॉर्ट पॉलिटिक्स में जुटी हैं. विधायकों को होटल में ठहराया गया है.


महाराष्ट्र विधान परिषद के 11 सदस्य 27 जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं और उन सीटों को भरने के लिए यह चुनाव कराया जा रहा है, ऐसे में सभी दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान से जुटे हैं. इस चुना को लेकर राजनीतिक दलों का काफी कुछ दांव पर लगा है. इस चुनाव में विधायक निर्वाचक मंडल के सदस्य होते हैं. 


किस पार्टी के कितने प्रत्याशी


बीजेपी ने 5 उम्मीदवारों में पंकजा मुंडे, योगेश तिलकर, परिणय फूके, अमित गोरखे, सदाभाउ खोट और उसकी सहयोगी शिंदे गुट की शिवसेना ने दो प्रत्याशियों- पूर्व लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाने और भावना गवली को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, एनसीपी ने शिवाजीराव गरजे और राजेश वितेकर को टिकट दिया है. राज्य में विपक्षी पार्टी एमवीए ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं.


विधान परिषद चुनाव के लिए क्या है समीकरण?


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा ही विधानपरिषद के इस चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल है. फिलहाल विधानसभा में सदस्यों की संख्या 274 है. जीत के लिए उम्मीदवार को प्रथम वरीयता के 23 वोट हासिल करने होंगे. विधानसभा में बीजेपी 103 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, वहीं शिवेसना के पास 38, अजित पवार गुट की एनसीपी के पास 42, कांग्रेस के पास 37 विधायक हैं.


इसके अलावा उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (यूबीटी) के पास 15 और एनसीपी (एसपी) के पास 10 सदस्य हैं. सदन में अन्य दलों में बहुजन विकास आघडी के 3, समाजवादी पार्टी के 2, एआईएमआईएम एवं प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो-दो, मनसे, माकपा, स्वाभिमानी पक्ष, जनसुराज्य शक्ति पार्टी, आरएसपी, क्रांतिकारी शेतकारी पक्ष और पीडब्ल्यूपी के एक-एक सदस्य हैं. इसके अलावा 13 निर्दलीय विधायक भी हैं. 


किन-किन सदस्यों का कार्यकाल हो रहा पूरा


विधानपरिषद के 11 सदस्य 27 जुलाई को 6 साल का अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. इनमें अविभाजित शिवसेना की मनीषा कायंदे और अनिल परब, कांग्रेस की पी सातव और वजाहत मिर्जा, अविभाजित एनसीपी के अब्दुल्ला दुर्रानी, ​​​​बीजेपी के विजय गिरकर, निलय नाइक, रमेश पाटिल, रामराव पाटिल, राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के महादेव जानकर और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के जयंत पाटिल शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना' को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए सरकार की क्या है तैयारी?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.