Maharashtra MLC Election: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में कौन सबसे मजबूत, किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें? समझें समीकरण
Maharashtra MLC Election 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव के लिए फिलहाल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसलिए वोट बंटने की आशंका ज्यादा दिख रही है.
Maharashtra Vidhan Parishad Chunav 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं. राज्य में विधान परिषद चुनाव 12 जुलाई को होने जा रहा है. ऐसे में अब सभी दल एहतियात के तौर पर विधायकों की बैठकें और रणनीति बनाने में जुट गए हैं. ऐसा भी देखा जा रहा है कि विधायक होटल में रहने लगे हैं. आइये जानते हैं कि किस पार्टी ने इस चुनाव को लेकर क्या सावधानी बरती है.
विधान परिषद चुनाव में वोट बंटने की पूरी आशंका है. विधान परिषद की 11 सीटों के लिए फिलहाल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसलिए विधान वोट बंटने की आशंका ज्यादा दिख रही है.
विधान परिषद चुनाव में धांधली नहीं होनी चाहिए- NCP
महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर अब देखा जा रहा है कि सभी पार्टियों ने फूट को रोकने के लिए सावधानी बरती है. इस बारे में बात करते हुए राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि वह अपनी व्यवस्था कर रहे हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने मंगलवार को मुंबई में बैठक की और विधान परिषद चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के निर्देश दिए.
सूत्रों से यह भी पता चला है कि आगामी चुनावों के लिए वोटों का मिलान हो चुका है. दूसरी ओर, खबर है कि बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना भी विधायकों को होटल में रखेगी.
महायुति और MVA के पास कुल कितने विधायक?
महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ महायुति के पास फिलहाल कुल 200 विधायक हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी के पास 65 विधायक हैं. इसमें अगर एनसीपी अपने दम पर अपना उम्मीदवार चुनना चाहती है तो उसे 4 वोट और चाहिए, वहीं अगर ठाकरे समूह अपना उम्मीदवार चुनना चाहती है तो उसे 8 वोट चाहिए.
बीजेपी अपने 4 उम्मीदवारों का चुनाव अपने दम पर कर सकती है. अगर पांचवें उम्मीदवार को चुना जाना है, तो उसके पास अपने स्वयं के 8 वोट भी होने चाहिए. सूत्रों के मुताबिक, हर पार्टी को अपने-अपने वोट जुटाने होंगे.
कांग्रेस के वोट बंटने की कितनी संभावना?
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के वोट बंटने की पूरी संभावना है. कांग्रेस की ओर से अभी तक होटल बुक नहीं किया गया है. सभी विधायकों को सामूहिक रूप से वोट करने का तरीका बताया गया है. कांग्रेस के पास कुल 37 वोट हैं और 23 वोटों का कोटा पूरा करने के बाद 14 वोट बचे हैं. ये वोट जयंत पाटिल और मिलिंद नार्वेकर को मिल सकते हैं. लेकिन, हर पार्टी को कम पड़ने वाले वोट जुटाने हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व गृहमंत्री ने सभी पदों से दिया इस्तीफा