Maharashtra MLC Election 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव घोषित कर दिए गए हैं. 25 जून (मंगलवार) से नामांकन भरे जाएंगे और 12 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. उसी शाम चुनाव नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.


इस चुनाव में महाराष्ट्र विधानसभा के विधायक मतदान कर विधान परिषद में अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल इस साल 23 नवंबर को समाप्त हो रहा है. माना जा रहा है कि राज्य में 15 से 20 अक्टूबर के बीच विधानसभा चुनाव होंगे. लेकिन इससे पहले विधान परिषद के 11 सदस्य 27 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं. उनके रिटायर होने से पहले चुनाव कराने होंगे, जिसके लिए विधानसभा के विधायक मतदान करेंगे.


नामांकन करने की अंतिम तारीख कब है?
चुनाव आयोग ने मंगलवार को उन 11 सीटों पर चुनाव घोषित किए हैं. कार्यक्रम के अनुसार, 25 जून से 2 जुलाई के बीच उम्मीदवार नामांकन भर सकेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, विधान परिषद की 11 सीटों के लिए विधायक ही मतदान करेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 विधायक है. इसमें से 274 विधायक मतदान कर सकेंगे. विधानसभा के मौजूदा संख्या बल को देखते हुए महायुति और कांग्रेस के लिए चुनाव आसान होगा, जबकि शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी में पड़ी फूट के कारण से उनके लिए चुनाव मुश्किल साबित होंगे.


27 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले 11 एमएलसी में से चार बीजेपी के, दो कांग्रेस के हैं, जबकि एनसीपी, शिवसेना, शिवसेना यूबीटी, किसान और श्रमिक पार्टी और राष्ट्रीय समाज पार्टी के एक-एक एमएलसी हैं. इन 11 एमएलसी का चुनाव विधायकों द्वारा सीक्रेट वोटिंग के माध्यम से किया जाता है.


विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने, मृत्यु और निलंबन जैसे कारणों से विधानसभा की सदस्य संख्या 288 से घटकर 274 रह गई है. मतदान की स्थिति में, यदि 11 से अधिक नामांकन दाखिल किए जाते हैं, तो एमएलसी को वरीयता मतदान प्रणाली के माध्यम से चुना जाएगा.


ये भी पढ़ें: 'शिवसेना UBT ने लोकसभा में ज्यादा सीटें जीतीं, लेकिन...', स्ट्राइक रेट का जिक्र CM शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला