Maharashtra MLC Election 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव को लेकर आज उम्मीदवारों के नामाकंन की स्क्रूटनी गई गई, जिसमें दो निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए. वहीं इसके बाद अब 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
दरअसल, आज नामाकंन पत्रों की स्क्रूटनी में निर्दलीय उम्मीदवार अजयसिंह मोतीसिंह सेंगर और अरुण रोहिदास जगताप का पर्चा खारिज कर दिया गया. इसके बाद 12 उम्मीदवार हैं, अगर इनमें से कोई भी नाम वापसी की आखिरी तारीख पांच जुलाई तक नामांकन वापस नहीं लेता है, तो 12 जुलाई को यही उम्मीदार चुनाव लड़ेंगे.
सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के नौ और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के तीन प्रत्याशियों ने मंगलवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. शिवसेना (यूबीटी) ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने मौजूदा विधायक प्रद्याण सातव को फिर से उम्मीदवार बनाया है, जबकि एनसीपी (एसपी) मौजूदा एमएलसी और किसान और श्रमिक पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के नेता जयंत पाटिल का समर्थन कर रही है. ये तीनों पार्टियां विपक्षी एमवीए के घटक हैं.
वहीं सत्तारूढ़ पक्ष से, बीजेपी ने पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे, अमित गोरखे, सदाभाऊ खोट, योगेश तिलेकर को टिकट दिया है और परिणय फुके को फिर से उम्मीदवार बनाया है. मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने पूर्व सांसदों कृपाल तुमाने और भावना गवली को मैदान में उतारा है. दोनों को हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में टिकट देने से इनकार कर दिया गया था.
एनसीपी ने राजेश विटेकर और शिवाजीराव गर्जे को मैदान में उतारा है. 288 सदस्यीय विधानसभा चुनावों के लिए निर्वाचक मंडल हैं. 14 रिक्तियों के कारण विधानसभा की वर्तमान ताकत 274 है. जीतने वाले उम्मीदवारों के लिए कोटा 23 है. विधानसभा में बीजेपी के 103 सदस्य हैं, उसके बाद एनसीपी (40) और शिवसेना (38) हैं.
ये भी पढ़ें