MLC Election 2024 Results: महाराष्ट्र विधान परिषद के चार निर्वाचन क्षेत्र में 26 जून को हुए द्विवार्षिक चुनाव के नतीजे दो जुलाई को जारी किए गए, जिसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने मुंबई स्नातक और मुंबई शिक्षक सीट पर जीत हासिल की जबकि बीजेपी कोंकण स्नातक सीट पर विजयी रही.


कितने मत पाए गए वैध?
मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक, मुंबई शिक्षक और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 26 जून को मतदान हुआ था, जिसमें 1,43,297 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिनमें से 1,32,071 लोगों के मत वैध पाए गए.


उद्धव गुट के अनिल परब ने दर्ज की जीत
शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल परब ने सोमवार को बीजेपी के किरण शेलार को हराकर मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव जीता. परब को 44,784 वोट मिले, जबकि शेलार को 18,772 वोट मिले.  कुल डाले गए वोट में से 64,222 वोट वैध पाए गए और जीत का कोटा 32,112 वोट था.


प्रथम वरीयता के मतदान में परब को 44,784 वोट मिले और उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया. कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के निरंजन दावखरे ने कांग्रेस के रमेश कीर को हराया. दावखरे को 1,00,719 वोट मिले जबकि कीर को 28,585 मत मिले. शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार जेएम अभ्यंकर ने मुंबई शिक्षक सीट से जीत हासिल की. ​​उन्हें 11,598 वैध मतों में से 4,083 मत मिले.


नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार किशोर दराडे ने जीत हासिल की है. पिछले 24 घंटे से वोटों की गिनती चल रही थी. पहली वरीयता का कोटा पूरा होने के बाद आज सुबह से दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. प्रथम और द्वितीय वरीयता के वोटों की गिनती में किशोर दराडे आगे चल रहे थे. दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार विवेक कोल्हे रहे. ऐसा लग रहा था कि निर्दलीय उम्मीदवार विवेक कोल्हे और किशोर दराडे के बीच रस्साकशी चल रही है. लेकिन, आखिरकार किशोर दराडे की जीत हुई.


ये भी पढ़ें: लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत की प्रतिक्रिया, 'उन्होंने सभी हिंदू समाज...'