Maharashtra MLC Election 2024: एमएलसी चुनाव को लेकर MVA में समझौता, कांग्रेस के विरोध के बाद क्या पीछे हटी उद्धव ठाकरे सेना?
Maharashtra MLC Chunav 2024: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने उद्धव ठाकरे की ओर से कोंकण स्नातक और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से उम्मीदवारों की घोषणा पर नाराजगी व्यक्त की थी.
Maharashtra MLC Elections 2024: कांग्रेस की ओर से उद्धव ठाकरे पर महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए एक तरफा तौर पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने का आरोप लगाया. वहीं एक दिन बाद दोनों दलों के बीच बुधवार को समझौता हो गया. अब शिवसेना (UBT) चार सीट पर और कांग्रेस एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. विधान परिषद की चार सीट मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए द्विवार्षिक चुनाव मतदान 26 जून को होगा. वहीं एक जुलाई को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
इन क्षेत्रों से मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है. इन चुनावों के लिए बुधवार को आवेदन वापस लेने की आखिरी तारीख थी. महा विकास आघाडी (MVA) के दो घटकों में हुए सीट बंटवारे के अनुसार शिवसेना (यूबीटी) मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी. जबकि कांग्रेस कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार उतारेगी.
विरोध के बाद उद्धव ने छोड़ी कोंकण सीट
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को उद्धव ठाकरे द्वारा कोंकण स्नातक और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवारों की एक तरफा घोषणा करने पर नाराजगी व्यक्त की थी. साथ ही उनकी उम्मीदवारी वापस लेने की मांग की थी. ठाकरे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विपक्षी एमवीए में विधान परिषद की चार सीट पर होने वाले चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर कोई मतभेद नहीं है.
एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) शामिल है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी और उद्धव ठाकरे नीत पार्टी के किशोर जैन को उस सीट से अपना नाम वापस लेने को कहा गया है. कांग्रेस के रमेश कीर कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. संजय राउत ने कहा कि एमवीए घटकों के बीच चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया कि कांग्रेस नासिक शिक्षक और मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन वापस लेगी.