महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव आज, किस पार्टी के पास कितने वोट? उम्मीदवार से लेकर जानें पूरा समीकरण
Maharashtra MLC Election 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. बीजेपी ने 5 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है
Maharashtra Vidhan Parishad 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनावी रण तैयार है. इन सीटों के लिए आज चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य के विधानसभा सदस्य दक्षिण मुंबई के विधान भवन परिसर में इकट्ठा होंगे, जहां सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. वोटों की गिनती शाम 5 बजे की जाएगी. चुनाव में 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से महज तीन महीने पहले विधान परिषद के चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के ये काफी अहम माना जा रहा है. सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई है.
11 सीट के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने 5 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इनमें पंकजा मुंडे, योगेश तिलकर, परिणय फूके, अमित गोरखे, सदाभाउ खोट शामिल हैं. इसके साथ ही बीजेपी की सहयोगी शिंदे गुट की शिवसेना ने दो प्रत्याशियों- पूर्व लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाने और भावना गवली को चुनावी रण में उतारा है. वहीं, एनसीपी ने शिवाजीराव गरजे और राजेश वितेकर को टिकट दिया है. राज्य में विपक्षी पार्टी एमवीए ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं.
उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (UBT) से 1 उम्मीदवार, कांग्रेस से 1 प्रत्याशी और एनसीपी (SP) ने चुनाव में अपना उम्मीदवार ना उतारकर भारतीय शेतकारी कामगार पार्टी के जयंत पाटिल को अपना समर्थन दिया है.
किस दल के पास कितने विधायक?
बीजेपी- 103
कांग्रेस- 37
शिवसेना (उद्धव गुट)- 15
एनसीपी (अजित पवार)- 40
शिवसेना (शिंदे गुट)- 38
एनसीपी (शरद पवार)- 12
इसके साथ ही बहुजन विकास आघाड़ी के पास 3 विधायक हैं. समाजवादी पार्टी के 2, एआईएमआईएम और प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो-दो विधायक है. इसके अलावा
पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ़ इंडिया- 1, राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी)- 1, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी)-1
क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी- 1,जनसुराज्य शक्ति- 1 विधायक हैं. इनके अलावा 13 निर्दलीय विधायक भी हैं.
एक सीट के लिए कितने वोट चाहिए?
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. विधानसभा की मौजूदा स्ट्रेंथ 274 है. ऐसे में विधान परिषद की एक सीट पर जीत हासिल करने के लिए कुल 23 वोट होने चाहिए.
किन-किन सदस्यों का कार्यकाल हो रहा खत्म?
राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन के 11 सदस्य 27 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और इन सीटों को भरने के लिए ये अहम चुनाव कराए जा रहे हैं. जिन सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें अविभाजित शिवसेना की मनीषा कायंदे और अनिल परब शामिल हैं. इसके साथ ही कांग्रेस की पी सातव और वजाहत मिर्जा भी हैं.
वहीं, अविभाजित NCP के अब्दुल्ला दुर्रानी, बीजेपी के विजय गिरकर, निलय नाइक, रमेश पाटिल, रामराव पाटिल, राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के महादेव जानकर और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (PWP) के जयंत पाटिल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी जीतेगी कितनी सीटें? शरद पवार ने बता दिया आंकड़ा