Konkan MLC Election Result: विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को पहली जीत मिली और कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने बलराम पाटिल को हराया. ज्ञानेश्वर म्हात्रे को 20 हजार से ज्यादा और बलराम पाटिल को महज 9 हजार 500 वोट मिले थे. महाविकास अघाड़ी के लिए यह बड़ा झटका है. इस बीच ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने इस जीत के बाद मीडिया से बातचीत की.


ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने क्या कहा?
“यह जीत अकेले मेरी नहीं बल्कि शिक्षकों के पूरे निर्वाचन क्षेत्र की है. मैंने पिछले छह सालों में क्या किया है. उनकी पावती आज कोंकण संभाग के शिक्षकों ने दी है. 33 संगठनों ने हमारा समर्थन किया. साथ ही, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने मुझ पर जो विश्वास जताया, उसका प्रतिफल आज मिला है.


ठाकरे समूह के एक संगठन शिक्षा सेना ने क्या कहा?
इस बीच, ठाकरे समूह के एक संगठन शिक्षा सेना द्वारा दिए गए समर्थन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि, "मैं इस चुनाव में बीजेपी, बालासाहेब की शिवसेना और आरपीआई समूह का उम्मीदवार था. शिक्षक सेना हमने बनाई है. कोंकण में जब मैंने पहली बार शिवसेना के जरिए चुनाव लड़ा था. उस समय मैंने स्वयं शिक्षकों की सेना गठित की थी." “मैंने शिवसेना (ठाकरे गुट) से उम्मीदवारी मांगी थी. लेकिन उन्होंने बालासाहेब पाताल को महाविकास अघाड़ी के रूप में समर्थन देने का ऐलान किया था. हालांकि, उसके बाद बीजेपी ने मेरा समर्थन किया और इसलिए मैंने उनकी उम्मीदवारी स्वीकार कर ली."


ज्ञानेश्वर म्हात्रे को पहले राउंड में मिले थे इतने वोट
महाराष्ट्र MLC चुनाव में ज्ञानेश्वर म्हात्रे को पहले राउंड में 20 हजार 648 वोट मिले थे. जबकि बलराम पाटिल को 9768 वोट मिले. कुल 3002 वोट अमान्य हो गए हैं. 16 हजार वोटों का कोटा पूरा करने के बाद ज्ञानेश्वर म्हात्रे को विजेता घोषित किया गया.


ये भी पढ़ें: Maharashtra MLC Election Result 2023: महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के लिए मतगणना जारी, मैदान में हैं ये दिग्गज, जानिए कौन आगे