Maharashtra MLC Election Result: इस सीट पर साढ़े नौ हजार से ज्यादा वोटों से जीती बीजेपी, जानें MVA उम्मीदवार का हाल?
Maharashtra MLC Election Results 2023: महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से MVA को झटका लगा है. बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने MVA के बलराम पाटिल को हराया है.
Konkan MLC Election Result: कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (Konkan Teachers Constituency) में महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर म्हात्रे (BJP Candidate Dnyaneshwar Mhatre) ने कोंकण मंडल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है. कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के परिणामों की घोषणा करने वाले रिटर्निंग ऑफिसर और डिवीजनल कमिश्नर महेंद्र कल्याणकर के मुताबिक म्हात्रे को 20,683 वोट मिले, जबकि बलराम पाटिल (Balram Patil) को 10,997 वोट मिले. बीजेपी उम्मीदवार म्हात्रे को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना का समर्थन प्राप्त था.
पाटिल ने स्वीकार की अपनी हार
पहले राउंड में ही बीजेपी के ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने काफी बढ़त बना ली थी. उन्हें 20 हजार से अधिक वोट मिले थे. जबकि बलराम पाटिल को 10 हजार 997 वोट मिले. इस बीच पाटिल ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने जवाब दिया है कि जनता ने जो राय दी है वह स्वीकार्य है और मैं आगे भी काम करता रहूंगा.
जीत के बाद बीजेपी के ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने दी प्रतिक्रिया
जीत के बाद ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझ पर विश्वास करने वालों का विश्वास आज पूरा हुआ है. रवींद्र चव्हाण, उदय सामंत, दीपक केसरकर ने काफी मेहनत की थी. इसलिए यह जीत आसान थी. यह शिक्षकों, 33 यूनियनों की जीत है. मुझे 20 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. उन्होंने कहा, "आजाद मैदान में धरना देकर और मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मुलाकात करके सब्सिडी का मुद्दा सुलझा लिया गया. अब पेंशन के मुद्दे को सुलझाना है." "यह शिक्षकों द्वारा लिया गया बदला है. उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षकों का काम छह साल तक नहीं किया गया. इसके विपरीत मैंने साढ़े आठ हजार शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और संस्थानों का काम खुद किया है." मेरी जीत में यह बहुत महत्वपूर्ण बिंदु है.