Maharashtra MLC Election Result: नागपुर में बीजेपी को मिली हार, जानें- कितने वोटों के अंतर से जीता उद्धव ठाकरे का गठबंधन?
Maharashtra MLC Election Results 2023: महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले नागपुर सीट से हार का सामना करना पड़ा है. एमवीए समर्थित कैंडिडेट सुधाकर अडबाले ने उन्हें हरा दिया है.
Nagpur MLC Election Result: नागपुर मंडल शिक्षक सीट पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार को विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस प्रत्याशी को 55 फीसदी वोट मिले हैं. एमवीए समर्थित उम्मीदवार सुधाकर अडबाले (Sudhakar Adbale) ने नागोराव गनार (Nagorao Ganar) को हराया है. बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी गनार इस सीट से मौजूदा एमएलसी हैं. सुधाकर अडबाले ने बीजेपी के नागोराव गनार को 7 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर जीत का परचम लहराया है. बता दें, नागपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय है और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का गृहनगर भी है.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया
नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत और बीजेपी की हार के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. फडणवीस ने कहा, “हम नागपुर सीट नहीं जीत सके, आप कल्पना कर सकते हैं कि नागपुर सीट पर शिक्षा परिषद ने चुनाव लड़ा था. मूल रूप से, कोंकण और नागपुर दोनों सीटों पर शिक्षक परिषद ने चुनाव लड़ा था.
फडणवीस ने आगे कहा, हमारी ऐसी जिद थी कि बीजेपी को इन दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने दिया जाए, लेकिन कोंकण में उन्होंने वह अनुरोध स्वीकार कर लिया लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें नागपुर सीट से चुनाव लड़ने दिया जाए. उस समय हमने शिक्षक परिषद को सुझाव दिया था कि शिक्षक परिषद का चुनाव भले ही न हो पाए, लेकिन बीजेपी लड़े तो जीत सकती है. लेकिन उनकी जिद के कारण उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ा और हमने उनका समर्थन किया.
महाराष्ट्र MLC की जिन सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से नासिक से सुधीर तांबे, नागपुर से उम्मीदवार नागोराव गनार, औरंगाबाद से एनसीपी के विक्रम काले, कोंकण से निर्दलीय उम्मीदवार बलराम पाटिल और अमरावती से बीजेपी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं.