महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ट्रेलर है MLC इलेक्शन का रिजल्ट? सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा
Maharashtra MLC Election Result 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में महायुति ने एक बड़ी जीत दर्ज की है. यह एक अच्छी शुरुआत है. महायुति की जीत एक ट्रेलर है.
![महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ट्रेलर है MLC इलेक्शन का रिजल्ट? सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा Maharashtra MLC Election Result 2024 CM Eknath Shinde Reaction Said Trailer Of Assembly Election 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ट्रेलर है MLC इलेक्शन का रिजल्ट? सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/78fd5a3c5087d907e7ed5efe9f6fa56f1720838007559367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में महायुति (राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन) के सभी नौ उम्मीदवारों की जीत पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रया आई है. उन्होंने कहा कि यह इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले एक ‘ट्रेलर’ है.
एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष द्वारा झूठा विमर्श गढ़ा गया और लोगों को गुमराह किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘महायुति ने एक बड़ी जीत दर्ज की है. यह एक अच्छी शुरुआत है. एक झूठा विमर्श (कि भाजपा द्वारा संविधान बदल दिया जाएगा) गढ़ा गया था. लोगों को गुमराह किया गया. महायुति की जीत (विधान परिषद चुनाव में) एक ‘ट्रेलर’ है.'
'महा विकास आघाडी के विधायकों के भी वोट मिले'
इस बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष दावा कर रहा था कि सत्तारूढ़ गठबंधन का एक उम्मीदवार हार जाएगा, लेकिन नतीजों से पता चला कि महायुति को न केवल अपने घटकों, बल्कि महा विकास आघाडी के विधायकों के भी वोट मिले.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच सीट जीतीं, जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को दो-दो सीट मिलीं. इस तरह सत्तारूढ़ गठबंधन को 11 सीट पर हुए चुनाव में नौ पर जीत मिली.
अजित पवार ने क्या कहा?
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि उन्होंने, फडणवीस और शिंदे ने बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने और जिम्मेदारियां साझा करने के लिए कई बैठकें कीं, जिससे महायुति उम्मीदवारों की जीत हुई. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए महायुति एकजुट होकर काम करेगी. चुनाव इसलिए हुआ क्योंकि विधान परिषद के 11 सदस्यों का छह साल का कार्यकाल 27 जुलाई को पूरा हो रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)