Maharashtra MLC Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानपरिषद के चुनाव में महायुति गठबंधन को बड़ी सफलता मिली है. महायुति ने विधान परिषद की 11 सीटों में से 9 पर जीत दर्ज की है. इसके उलट मुख्य विपक्षी महाविकास अघाड़ी के 2 उम्मीदवार जीते.


महायुति गठबंधन के घटक दल बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस सफलता से उत्साहित हैं. उन्होंने जीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्ट एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जीत के बाद की एक सीएम एकनाथ शिंद के साथ एक वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बधाई दी है.






महाराष्ट्र विधान परिषद की कुल 11 सीटों पर 12 उम्मीदवार मैदान में थे. महायुति गठबंधन (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी का गठबंधन) के सभी 9 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. महाविकास अघाड़ी ने दो सीटों पर जीत हासिल की है.


शरद पवार समर्थित उम्मीदवार को मिली हार
इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने 3 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, जबकि महायुति ने 9 उम्मीदवार थे. महायुति गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई, जबकि महाविकास अघाड़ी के दो उम्मीदवारों ने जीत पाई. शरद पवार समर्थित उम्मीदवार जयंत पाटिल को हार का सामना करना पड़ा है. 


पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबियों में शुमार मिलिंद नार्वेकर ने भी महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में जीत हासिली की है. नार्वेकर को उद्धव ठाकरे के सबसे चहेते और करीबी नेताओं में शुमार माना जाता है. शुक्रवार (12 जुलाई) को हुए विधान परिषद के चुनाव में मिलिंद नार्वेकर ने कांटे की टक्कर के बाद जीत हासिली की. उनका सभी सियासी दलों से अच्छा संबंध माना जाता है.


महायुति के इन उम्मीदवारों ने हासिल की जीत
महायुति गठबंधन के घटक दलों में बीजेपी की तरफ से पंकजा मुंडे, योगेश टिलेकर, अमित गोरखे, परिणय फुके, सदाभाऊ खोत ने जीत हासिल की है. शिवसेना शिंदे गुट की तरफ भावना गवली, कृपाल तुमाने और एनसीपी अजित पवार गुट के शिवाजीराव गरजे, राजेश विटेकर ने जीत हासिल की है.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव: कांग्रेस के उम्मीदवार तो जीते, लेकिन हो गई बड़ी टूट | समझें आंकड़ों का खेल