Maharashtra MLC Election Result: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं और महायुति के सभी 9 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. कांग्रेस ने भी प्रज्ञा सातव के रूप में एक प्रत्याशी उतारा था, जो विजयी हुई हैं. हालांकि, इस बार के चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए जीत के साथ ही टेंशन भी ले आए हैं.


इस बात की चर्चा तेज है कि कांग्रेस के कई वोट किसी दूसरे दल के उम्मीदवार को गए हैं, यानी कि क्रॉस वोटिंग हुई है. दरअसल, कांग्रेस के पास कुल 37 वोट थे, जिसमें से 25 वोट प्रज्ञा सातव को मिले. वहीं, बचे वोटों में से 8 वोट दूसरे दलों के प्रत्याशी को मिले हैं.


एमवीए और महायुति के कितने प्रत्याशी जीते?


विधान परिषद चुनावों में बीजेपी के अगुवाई वाले महायुति ने अपने 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे. इन सभी उम्मीदवारों को चुनाव में जीत हासिल हुई है. वहीं, महाविकास आघाड़ी (MVA) को 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. MVA की तरफ से कुल 3 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. विधानसभा के संख्या बल को देखते हुए हर उम्मीदवार को 23 वोट चाहिए थे. 


विधान परिषद की 11 सीट पर हो हुए चुनाव के लिए कुल 12 कैंडिडेट मैदान में थे. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा इन चुनावों के लिए निर्वाचक मंडल है. मौजूदा वक्त में विधानसभा में संख्या बल 274 है. अधिकारियों के अनुसार सभी 274 विधायकों ने अपने वोट डाले. बता दें कि विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल 27 जुलाई को खत्म होने जा रहा है.


मौजूदा वक्त में बीजेपी 103 सदस्यों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है. इसके बाद शिवसेना (38), एनसीपी (42), कांग्रेस (37), शिवसेना (यूबीटी) 15 और एनसीपी (शरद पवार गुट) के सदस्यों की संख्या 10 है. राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव भी होने जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में अजित पवार को मिली खुशखबरी, क्या बोले NCP प्रमुख?