Maharashtra MLC Election Result:  महाराष्ट्र एमएलसी चुनावों के परिणामों को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) गदगद नजर आए. साथ ही उन्होंने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि विदर्भ में एमएलसी चुनावों (MLC Elections) में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी के कई नेताओं ने एमवीए (MVA) की मदद की. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अब आप देखना बीजेपी (BJP) का तंबू कैसे उखड़ता है.


बता दें कि महाराष्ट्र एमएलसी चुनावों में एमवीए ने पांच में से तीन सीटों पर जीत हासिल की है जबकि एक-एक सीट बीजेपी और एक निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई हैं. एमवीए ने नागपुर, औरंगाबाद और अमरावती सीट पर जीत हासिल की है जबकि नासिक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत ताम्बे और कोंकण सीट पर  बीजेपी कैंडिडेट को जीत मिली है.


ताम्बे पिता-पुत्र ने पार्टी को दिया धोखा- पटोले


पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता पटोले ने नासिक सीट से जीते सत्यजीत ताम्बे और उनके पिता सुधीर ताम्बे पर भी हमला बोला.  उन्होंने कहा कि वे अभी भी इसी बात को कह रहे हैं कि ताम्बे पिता-पुत्र ने पार्टी को धोखा दिया है. बता दें कि नासिक सीट पर कांग्रेस ने सुधीर तांबे को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने नामांकन दाखिल नहीं किया और फिर उनके बेटे सत्यजीत तांबे ने निर्दलीय के रूप में नामांकन भरा और जीत भी दर्ज की. इस घटना के बाद कांग्रेस ने दोनों को पार्टी से निलंबित कर दिया था.


'बीजेपी को पता चल गया कि किंग कौन है'


कांग्रेस नेता नाना पटोले ने आगे कहा कि इन चुनावों ने बीजेपी को दिखा दिया है कि (किंग) राजा कौन है. उन्होंने पार्टी के लिए लोगों में उत्साह पैदा करने के लिए विदर्भ से गुजरने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पैदल मार्च को भी श्रेय दिया. नाना पटोले ने बीजेपी के गढ़ नागपुर में एमवीए समर्थित उम्मीदवार सुधाकर अदबोले  की जीत को बीजेपी के लिए करारा झटका बताया. बता दें कि नागपुर और अमरावती दोनों विदर्भ क्षेत्र में आते हैं.


'ताम्बे विद्रोह के लिए बीजेपी जिम्मेदार'


नाना पटोले ने कहा कि विदर्भ कांग्रेस के साथ रहा है, लेकिन पहले (विधानसभा चुनावों में) हम गलत समन्वय और योजना से प्रभावित हुए लेकिन इस बार सभी ने मिलकर काम किया और जंग लड़ी. वहीं तांबे के विद्रोह का जिक्र करते हुए पटोले ने दावा किया कि इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घर तोड़ने की बीजेपी की कोशिश से पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एमएलसी चुनाव में आखिरी समय तक ताम्बे का समर्थन किया था. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुमने हमारा एक विधायक लिया है, हमने नासिक संभाग में 50 विधायक जोड़ने की योजना बनाई है.


यह भी पढ़ें: Bharatpur: छात्रसंघ कार्यालय के लिए स्थानीय विधायक की सहमति जरूरी क्यों? ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प